Gehu Mandi Rate : सीजन से 3 महीने पहले गेहूं में बंपर तेजी, जानें मंडी रेट
wheat price today : रबी का सीजन चल रहा है और गेहूं में दूसरा पानी लग चुका है। गेहूं की फसलों का पकने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा। लेकिन इस समय बाजारों में गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव (Gehu Mandi Bhav) न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर जा पहुंचा है। ऐसे में किसान उम्मीद कर रहे हैं कि गेहूं में यह तेजी मार्च और अप्रैल तक बनी रहे। चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में गेहूं का रेट कहां तक जाएगा।
HR Breaking News (aaj ka mandi bhav)। गेहूं उत्पादक किसानों को 2024 के मुकाबले साल 2025 में अच्छा-खास रेट मिला। अब नए साल 2026 में गेहूं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार ने भी हाल ही में गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP Hike) में इजाफा किया है। सरकार ने साल 2025 के गेहूं MSP 2425 रुपये क्विंटल से बढ़ाकर साल 2026-27 के लिए 2585 रुपये क्विंटल कर दिया है। इससे इस बार किसानों को गेहूं का अधिक रेट मिलेगा। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। आज 12 जनवरी को गेहूं के भाव में तेजी दर्ज की गई है।
इस वजह से महंगी हो रही गेहूं -
बीते कई दिनों से गेहूं की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। इस बीच आज एक बार फिर से गेहूं के रेट (Gehu ka bhav) हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों को मुनाफा हो रहा है। गेहूं में आई तेजी (Wheat Rate) के पीछे कई कारण है। दरअसल, मंडियों में गेहं की मांग बढ़ रही है और सप्लाई के पूरा नहीं होने की वजह से रेट तेजी से ऊपर क ओर दौड़ रहे हैं।
इससे किसानों को लाभ हो रहा है तो वहीं उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। गेहूं की कीमतों में तेजी आने से किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के बजट पर सीधा असर पड़ता है। इस समय गेहूं से बने सभी तरह के खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। दिल्ली और कई बड़े शहरों में आटे के रेट में भी उछाल आया है।
आने वाले दिनों में कहां तक जाएगा गेहूं का रेट -
गेहूं की कीमतों (Wheat rate Hike) में हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि अभी बाजारों में नई गेहूं आने में दो से तीन महीने का समय है। ऐसे में सप्लाई में कमी के चलते आने वाले दिनों में रेट और बढ़ सकते हैं। हालांकि, गेहूं में हल्की (Gehu ka Bhav) बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। इस समय सभी मंडियों में गेहूं MSP से ऊपर बिक रही है।
आज गेहूं का ताजा भाव -
आज जहां कई मंडियों में गेहूं का भाव हाई पर चल रहा है वहीं कुछ मंडियों में भाव (Gehu Ka taja mandi Bhav) काफी कम भी है। वहीं दिल्ली, राज्स्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2800 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर है। गेहूं का भाव मंडियों में क्वालिटी और किस्म के अनुसार अलग अलग है।
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2700
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2600
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2600
जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2850
अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2640
दिल्ली लॉरेंस रोड
MP लाइन भाव 2825
UP लाइन भाव 2825
राजस्थान लाइन भाव 2825
दाहोद मंडी
मिल गेहूं भाव 2730
उदयपुर मंडी
गेहूं भाव 2760
देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2730
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2750
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं भाव 3040
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं भाव 2650
मुजफ्फरपुर मंडी
गेहूं भाव 2800 से 2850
बेगूसराय मंडी
गेहूं भाव 2800 से 2850
अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2640
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2640
रायबरेली मंडी
गेहूं भाव 2740
रायपुर कुरुद मंडी
गेहूं भाव 2800
डिबाई मंडी
गेहूं भाव 2625
एटा मंडी
गेहूं भाव 2500
खैर मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2525
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2800
तिलहर मंडी
गेहूं भाव 2500