Wheat price : गेहूं के दाम में बड़ा बदलाव, जान लें चना, रिफाइंड, सोयाबीन के भी दाम
HR Breaking News : (wheat rate) मानसून के इस सीजन में फसलों के दामों में बदलाव का दौर जारी है। कभी एक ही बार में इनके दाम आसमान छू रहे हैं तो कहीं भारी गिरावट देखी जा रही है। अब इसी बीच गेहूं के दाम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि मंडियो (Aaj Ka Mandi Ka Bhav) में गेंहू, रिफाइंड, सोयाबीन के दाम क्या चल रहे हैं।
क्या चल रहे मंडी में फसलों के भाव
भामाशाहमंडी (Bhamashah Mandi Kota) में बीते कल कई तरह के कृषि जिंसों की आवक तकरीबन 30,000 कट्टे रही है। वहीं, सोयाबीन की कीमतों (Soyabean ke rate)में 50 रुपये की तेजी रही है और गेहूं में 25 रुपये और चने में 50 रुपए की तेजी रही है। वहीं, दूसरी ओर मैथी की कीमत (methi ki kimat) 50 रुपए प्रति क्विंटल कम रही। लहसुन की आवक तकरीबन 3000 कट्टे रही, इसके भाव 2000 से 8800 के आस-पास रहे और इसका बॉक्स पेकिंग का रेट 4000 से 9200 के आस-पास रहा। किराना बाजार में लूज रिफाइंड में बढ़ौतरी हुई, जिससे सोयाबीन रिफाइंड तेलों में 40 रुपए प्रति टिन का इजाफा हुआ।
गेहूं की कीमत (Gehu Ke Bhav)2571 से 2771 रुपये प्रति क्विंटल रही, धान सुगंधा की कीमत 2200 से 2551 रुपये, धान (1847) की कीमत 2600 से 2800 रुपये, धान (1509) की कीमत 2200 से 2851 रुपये, और धान (1718) की कीमत 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल रही। वहीं, धान पूसा की कीमत (Pusa Price) की बात करें तो 2700 से 3151 रुपये, सोयाबीन की कीमत 4000 से 4781 रुपये, सरसों की कीमत 6400 से 6900 रुपये, अलसी की कीमत (Alsi Ki Kimat) 6800 से 7400 रुपये, ज्वार शंकर की कीमत की अगर बात की जाएं तो 2200 से 2700 रुपये रही वहीं ज्वार सफेद की कीमत 2800 से 4000 रुपये, बाजरा की कीमत 2000 से 2300 रुपये, मक्का की कीमत 2000 से 2200 रुपये, और जौ नया की कीमत 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल रही। तिल्ली के रेट (Spleen rates) की बात करें तो 7000 से 9100 रुपये, मैथी की कीमत 3800 से 4750 रुपये, कलौंजी की कीमत 16000 से 20000 रुपये, धनिया नया सूखा बादामी की कीमत 6000 से 7000 रुपये, धनिया नया ईगल की कीमत 6500 से 7200 रुपये, मूंग की कीमत 6500 से 7100 रुपये, उड़द पुराना की कीमत 4000 से 6000 रुपये, उड़द नया की कीमत 5500 से 6500 रुपये, चना देशी की कीमत 5200 से 5751 रुपये, चना मौसमी की कीमत 5000 से 5700 रुपये, और चना पेप्सी की कीमत 5000 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल रही।
खाद्य तेल के ताजा भाव
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून (Soya Refined Fortune Rate) 15 किलो प्रति टिन के भाव 2225 रुपये चल रहे हैं और चंबल की कीमत 2195 रुपये पर बिक रही है। वहीं, सदाबहार के भाव 2115 रुपये के पास चल रहे हैं और लोकल रिफाइंड 1960, दीप ज्योति 2130, सरसों स्वास्तिक 2820, अलसी 2360 रुपए प्रति टिन की दर से बेची जा रही है।
मूंगफली, वनस्पति घी और चीनी के दाम
मूंगफली के रेट (Mungfali Ke Rate) की बात करें तो मूंगफली की कीमत 2815 ट्रक , कोटा स्वास्तिक 2380, सोना सिक्का 2630, कटारिया गोल्ड 2390 रुपए प्रति टिन की दर से बेची जा रही है। वहीं, वनस्पति घी की कीमत 1840 रुपये स्कूटर है और अशोका की 1840 रुपए प्रतिटिन है। वहीं चीनी की कीमत (sugar price)4340 से 4360 क्विंटल रही है।
देसी घी में मिल्क फूड की कीमतों (milk food prices) की बात करें तो इसकी कीमत 8880, कोटा फ्रेश 8700, पारस 8950, नोवा 8900, अमूल 9400, सरस 9400, मधुसूदन की कीमत 9280 रुपए प्रतिटिन पर चल रही है।
क्या चल रहे चावल-दाल के दाम
दाल चावल की कीमतों की बात करें तो बासमती चावल (Basmati Rice Prices)7000 से लेकर 8500 प्रति क्विंटल तक चल रहा है। वहीं, मूंग दाल 8000-8500, मूंग मोगर 9000-9500, उड़द दाल 8000-9000, तुअर दाल 8000-10800 क्विंटल पर बिक रही है।
कोटा बाजार में सोने-चांदी के भाव
सोने- चांदी (Gold Silver Prices)की बात करें तो सर्राफा बाजार में बीते दिनों चांदी के भाव में 200 रुपए की कमी आई है। वहीं सोने के भाव में ज्यों के त्यों बने रहे हैं। चांदी की कीमतें 115300 रुपए प्रति किलो रहे। सोने की बात करें तो कैडबरी सोना (Cadbury Gold) प्रति दस ग्राम 100500 और शुद्ध सोना शुद्ध 101000 प्रति दस ग्राम पर रहा है।
कैरेट के हिसाब से सोने के भाव
गोल्ड (24 कैरेट ) (99.5): 100450 रुपये
गोल्ड (22 कैरेट ) : 93009 रुपये
गोल्ड (20 कैरेट ) :87348 रुपये
गोल्ड (18 कैरेट ) : 80360 रुपये
गोल्ड (14 कैरेट ) : 70739 रुपये