Gehu Ka Bhav : सातवें आसमान से गिरे गेहूं के दाम, अब इतना है 1 क्विंटल का रेट
Gehu Ka Bhav 11 august 2025 : गेहूं के दामों में बढ़ौतरी अधिक दिनों तक बरकरार नहीं रह सकी। अब गेहूं के दाम (wheat rate down) धड़ाम से मुंह के बल गिर गए हैं। इससे किसान फिर से मायूस हो गए हैं, अब वे गेहूं का भाव (wheat rate today) बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। आइये जानते हैं इस गिरावट के बाद कितना हो गया है गेहूं का रेट।
HR Breaking News (wheat rate fall)। गेहूं का रेट पिछले माह जिस तेजी से बढ़ा था, इस माह में उसी तेजी से गिरावट भी आई है। अब कम भाव पर किसान अपनी गेहूं की फसल बेचने को तैयार नहीं है। मंडियों में गेहूं के दाम (gehu ka rate)गिरने से गेहूं की आवक और बिक्री कम हो गई है। किसान अब गेहूं को यह सोचकर स्टॉक करने लगे हैं कि आने वाले समय में फिर से गेहूं के भाव (wheat rate fall) बढ़ेंगे। हालांकि एक्पर्ट्स के अनुसार गेहूं के भाव में उतार चढ़ाव कितना रहेगा, यह इसकी मांग पर निर्भर करेगा।
इतने हैं 1 क्विंटल गेहूं के दाम -
गेहूं का भाव (gehu ka bhav) गिरावट के बाद अधिकतर मंडियों में एमएसपी से कुछ ही ऊपर रह गया है। 1 क्विंटल गेहूं के भाव 400 रुपये की और गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद गेहूं का अधिकतम रेट (wheat maximum price) 2950 रुपये क्विंटल पर आ गया है। इससे पहले ये 3350 रुपये प्रति क्विंटल तक था। इसके बावजूद कई मंडियों में गेहूं (mandi bhav today) के अधिकतम व न्यूनतम रेट में अंतर भी देखने को मिला है।
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
विदिशा 2315 2950
इंदौर 2270 2826
बुरहानपुर 2329 2779
धार 2245 2930
जोबत 2285 2875
बड़ामलहरा 2272 2752
भांडेर 2325 2845
आरोन 2240 2730
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
मोहम्मदाबाद 2475 2915
मोहम्मदी 2360 2965
आनंदनगर 2350 2710
अलीगढ़ 2310 2770
बंथरा 2464 2874
सहारनपुर 2250 2850
मोठ 2290 2940
घिरौर 2320 2915
बछरावां 2330 2875
राजस्थान में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
श्रीगंगानगर 2330 2915
उदयपुर 2315 2950
जोधपुर 2340 2930
अजमेर 2480 2920
बीकानेर 2345 2840
जयपुर 2350 2950
बस्सी मंडी 2310 2870
हनुमानगढ़ 2220 2881
नोट : गेहूं के भाव (wheat rate update) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।