Gehu Ka Bhav : यूपी में गेहूं के दाम औंधे मुंह, अब इतना हुआ रेट
HR Breaking News - (UP wheat price) गेहूं के भाव में चल रहे उतार चढ़ाव के बीच अब यूपी में गेहूं के दाम (wheat rate today) औंधे मुंह गिर गए हैं। जुलाई माह की शुरुआत में गेहूं के भाव में तेजी की उम्मीद जगी थी, लेकिन यह अधिक दिन तक बरकरार नहीं रह सकी। अब गेहूं के दाम (wheat price down) मुंह के बल आ गिरे हैं। मंडियों में भी इसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी गेहूं के दाम (wheat rate fall) अब पहले से कम हो गए हैं।
यूपी में घटकर इतना हुआ गेहूं का रेट-
अब गेहूं के दाम (UP me gehu ka rate) अधिकतर राज्यों में 2775 रुपये क्विंटल हो गया है। यह एमएसपी (wheat MSP) 2425 से 350 रुपये ही ऊपर है, जो पहले 650 रुपये ज्यादा था। यानी पहले गेहूं का भाव 3075 रुपये क्विंटल तक था। गेहूं के दाम (gehu ka bhav) गिरने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। अन्य राज्यों में भी गेहूं के दाम गिरे हैं।
राजस्थान में गेहूं का भाव -
राजस्थान में भी गेहूं के दाम (rajasthan wheat rate) गिर गए हैं। अब अधिकतर मंडियों में गेहूं 2600 रुपये क्विंटल के करीब ही बिक रही है। पहले राजस्थान में गेहूं के दाम (wheat rate 26 july 2025) 3415 रुपये क्विंटल के करीब थे। राजस्थान में गेहूं के भाव में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
मध्य प्रदेश में भी गिरा गेहूं का भाव -
मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में जुलाई माह की शुरुआत में गेहूं का भाव (MP wheat price) 3210 रुपये क्विंटल तक था। अब यहां पर रेट 3 हजार रुपये क्विंटल तक आ गिरे हैं। शरबती गेहूं के दाम (wheat rate update) भी पहले से कुछ कम दिखाई दे रहे हैं। अच्छी गुणवत्ता वाली गेहूं के ही सही दाम मिल रहे हैं।
हरियाणा पंजाब में गिरे दाम -
हरियाणा पंजाब में भी गेहूं के दाम (haryana wheat rate) अब पहले से कम हो गए हैं। ये दोनों ही राज्य गेहूं उत्पादन में अग्रणी राज्य हैं, लेकिन यहां भाव गिरा है। अब केवल दक्षिणी राज्यों में ही गेहूं के दाम (punjab wheat price) कुछ बेहतर चल रहे हैं। महाराष्ट्र व गोवा में गेहूं के दाम (gehu ka taja bhav) 5952 रुपये क्विंटल के करीब हैं।