Gehu Ka Bhav : गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी, MSP से ऊपर पहुंचे रेट
Wheat rate : गेहूं की कीमतों में कई दिनों से बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू बाजार में गेहूं की मांग तेजी से बड़ी है और बाजारों में सप्लाई की कमी होने के कारण रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। बाजार जानकारों का कहना है की गेहूं कटाई सीजन को अभी दो से तीन महीना का समय है और जब तक बाजार में नई गेहूं नहीं पहुंचती है तो रेट और बढ़ सकते हैं। आईए जानते हैं आज का मंडी भाव -
HR Breaking News - (Gehu ka Bhav)। गेहूं की कीमतें हाई लेवल पर चल रही है। इस समय देश की लगभग सभी मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बना हुआ है। आज 18 जनवरी 2026 को गेहूं के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली है। गेहूं की कीमतों में आज 18 जनवरी को बंपर तेजी आई है। पिछले कई दिनों से ही गेहूं के रेट (Gehu ka Taja Bhav) बढ़ते जा रहे हैं। इससे किसान स्टॉक गेहूं को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं और यह तेजरी अप्रैल तक बनी रहने की उम्मीद कर रहे हैं।
गेहूं के रेट बढ़ने से जहां किसानों को फायदा हो रहा है तो वहीं उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया है। इस समय गेहूं से बने सभी तरह के खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। दिल्ली और कई बड़े शहरों में आटे के रेट में भी उछाल आया है।
आने वाले दिनों में कहां तक जाएगा गेहूं का रेट -
गेहूं की कीमतों (Wheat rate Hike) में हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि अभी बाजारों में नई गेहूं आने में दो से तीन महीने का समय है। ऐसे में सप्लाई में कमी के चलते आने वाले दिनों में रेट और बढ़ सकते हैं। हालांकि, गेहूं में हल्की (Gehu ka Bhav) बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। इस समय सभी मंडियों में गेहूं MSP से ऊपर बिक रही है।
दिल्ली मंडी भाव -
एमपी लाइन भाव 2850 से 2860
यूपी लाइन भाव 2850 से 2860
राजस्थान लाइन भाव 2850 से 2860
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2640 स्थिर
इंदौर मंडी
गेहूं मिल भाव 2600/2700
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2770
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं नेट भाव 3070
पटना (PATNA) मंडी
गेहूं 2% छूट भाव 2840
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2670
जलगांव मंडी
गेहूं 3.5% छूट भाव 2850
मुंबई मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2810
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2810
पुणे मंडी
गेहूं एमपी लोकवान नेट भाव 2900
गेहूं यूपी मिल क्वालिटी नेट भाव 2900
गेहूं राजस्थान मिल क्वालिटी नेट भाव 2900
सेंधवा मंडी
गेहूं एमपी मिल क्वालिटी नेट भाव 2700
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2770
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं नेट भाव 3070
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2810
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2580
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2625
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2570 से 2580