Wheat Rate : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की मंडी में गेहूं के भाव में बंपर तेजी, जानिये ताजा भाव 

Gehu Mandi Bhav 2025 : गेहूं के भाव में काफी दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आए दिन गेहूं के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव (Gehu Bhav) रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं किस मंडी में सबसे मंहगी बिक रही गेहूं - 

 

HR Breaking News - (Gehu ka Bhav)। देश के लगभग सभी राज्यों की मंडियों में गेहूं का भाव हाई पर चल रहा है। दरअसल, गेहूं में जबरदस्त उछाल आया है। गेहूं के रेट बढ़ने से अब किसान स्टॉक गेहूं को मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं। कई मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है। इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। गेहूं के भाव बढ़ने से किसानों को लाभ हो रहा है वहीं, उपभोक्ताओं की जेब ढ़ीली हो गई है। 

MSP से ऊपर चल रहा गेहूं का भाव - 


दोनों ही राज्‍यों में किसानों को एमएसपी (Wheat MSP) के ऊपर दाम मिल रहे हैं। आज 26 सितंबर को मध्‍य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का भाव हाईलेवल पर जा पहुंचा है। इस बार सरकार ने गेहूं का MSP 2425 रुपये क्विंटल तय किया है और ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है। चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं - 

MP की मंडियों में गेहूं का भाव 

उदयपुरा मंडी गेहूं की कीमत 2555 रुपये
उमरिया मंडी गेहूं की कीमत 2400 रुपये
सिमरिया मंडी गेहूं की कीमत 2520 रुपये
शमशाबाद मंडी गेहूं की कीमत 2468  रुपये
सेवढ़ा मंडी गेहूं की कीमत 2620  रुपये 
सीहोर मंडी में गेहूं की कीमत 2583 रुपये 
सारंगपुर मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं कीमत 3040 रुपये
धार मंडी में गेहूं की कीमत 3185  रुपये
अशोकनगर मंडी गेहूं की कीमत 2715 रुपये


UP की मंडियों में गेहूं का भाव

अकबरपुर मंडी गेहूं की कीमत 2580 रुपये
बड़ौत मंडी गेहूं की कीमत 2680 रुपये
चौबेपुर मंडी गेहूं की कीमत 2560 रुपये
दातागंज मंडी गेहूं की कीमत 2500 रुपये
गोंडा मंडी में गेहूं की कीमत 2590 रुपये
 झींझक मंडी गेहूं की कीमत 2583 रुपये
 महरौनी मंडीगेहूं की कीमत 2550 रुपये
 शाहगंज मंडी में गेहूं की कीमत 2600 रुपये
 टुंडला मंडी में गेहूं की कीमत 2715 रुपये