Gehu Rate : किसानों के लिए गुड न्यूज, MSP से ऊपर पहुंचे गेहूं के दाम

Gehu Mandi Bhav : देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस समय मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बिक रही है। गेहूं के रेट बढ़ने से अब बाजार में फिर से हलचल बढ़ गई है। इसके साथ ही आटे की कीमतों (flour price) में भी तेजी का असर देखने को मिल रहा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का मंडी भाव - 

 

HR Breaking News - (Wheat Rate)। पिछले काफी दिनों से गेहूं के भाव में तेजी दर्ज की जा रही है। देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं की कीमत MSP से ऊपर चल रही है। थोक बाजार से लेकर खुदरा स्तर तक गेहूं में बढ़ौतरी हुई है। इसका आटे के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों पर देखने को मिल रहा है। दिसंबर महीने में गेहूं (Gehu bhav) में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। आज 30 दिसंबर 2025 को गेहूं का रेट हाईलेवल पर चल रहा है। 

 


MSP से ऊपर चल रहा गेहूं का भाव 

हालिया बढ़ौतरी के बाद गेहूं के दाम एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये से 400 से 500 रुपये ऊपर हो गए हैं। इस हिसाब से प्रति क्विंटल गेहूं के अधिकतम दाम (wheat Maximum Price) 3000 रुपये तक पहुंच गए हैं। हालांकि, कुछ मंडियों में भाव इससे कम भी हैं, यह अंतर गेहूं की किस्मों व गुणवत्ता के कारण है। अगर गेहूं के न्यूनतम भाव (wheat minimum price) की बात करें तो ये एमएसपी से ऊपर ही चल रहे हैं। कुल मिलाकर इस समय किसानों को गेहूं बिक्री पर पहले से अधिक ही मुनाफा मिल रहा है।

दिल्ली लॉरेंस रोड (Delhi Mandi)

राजस्थान लाइन भाव 2850 
MP लाइन भाव 2850 
UP लाइन भाव 2850 


दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2675 

डबरा मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2575 

इंदौर छावनी मंडी
गेहूं मिल भाव 2600 से 2700 

पटना मंडी (Patna Mandi Bhav)
गेहूं भाव 2830

मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2661 

मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2700 

उदयपुर मंडी
गेहूं भाव 2690 

जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2750 

देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2740 

राजकोट मंडी
गेहूं भाव 2400 से 3000 

सियाना बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2550 

औरंगाबाद मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2625 

बिल्सी मंडी
गेहूं भाव 2550
उदयपुर मंडी
गेहूं भाव 2690 


जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2750 
देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2740 

सुनाम / संगरूर मंडी
गेहूं भाव₹2610 
पटना मंडी
गेहूं भाव 2830  


सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2590 
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2700 

अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2620  


दुर्ग मंडी
गेहूं भाव 2780

सोनकच्छ मंडी
गेहूं लस्टर भाव 2400/2450 

इटावा मंडी
गेहूं भाव 2510