Wheat Rate Hike : रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे गेहूं के रेट, जानिये आज का ताजा मंडी भाव
Gehu Bhav : रबी का सीजन चल रहा है और नई गेहूं बाजार में आने के लिए अभी तैयार नहीं है। इसको कम से कम 2 से 3 महीने का समय लगेगा। लेकिन देश की लगभग सभी मंडियों में इस समय गेहूं की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) से ऊपर जा पहुंची है। गेहूं का भाव अब नए शिखर पर जा पहुंचा है। बाजारों में तेजी से बढ़ती मांग और कम सप्लाई के चलते गेहूं के रेट तेजी से बढ़े हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News - (Gehu Mandi Rate)। देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। बीते कई दिनों से गेहूं का रेट नए स्तर पर जा पहुंचा है। गेहूं की कीमतों में तेजी आने से उपभोक्ता और किसानों दोनों के बजट पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। दरअसल, गेहूं से बनी हर तरह की चीज महंगी हो गई है। इससे उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।
वहीं दूसरी और गेहूं महंगी (Gehu Ka Bhav) होने से किसानों को फायदा हो रहा है। कमजोर आवक और बाजार में बढ़ती मांग की वजह से गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इस समय देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat Rate Hike) से ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक मंडियों में नई गेहूं नहीं आती है रेट और भी बढ़ सकते हैं।
गेहूं में रिकॉर्ड तोड़ तेजी -
इस समय देश की कई मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate hike) रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं की कीमतें कंट्रौल से बाहर हो गई है। कई मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 3080 रुपये प्रति क्विंटल है। यह अब MSP 2425 रुपये से 500 रुपये ज्यादा हो गया है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है। आने वाले समय में गेहूं व आटे की मांग बढ़ने से गेहूं के दाम और बढ़ सकते हैं।
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2590
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2650
सिरसा मंडी
गेहूं भाव 2450 से 2550
बिल्सी मंडी
गेहूं भाव 2640
बहजोई मंडी
गेहूं भाव 2660
दिल्ली लॉरेंस रोड
MP लाइन भाव 2850
UP लाइन भाव 2850
राजस्थान लाइन भाव 2850
फतेहाबाद मंडी
गेहूं भाव 2670
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं नेट भाव 3070 से 3080
जहांगीराबाद मंडी
गेहूं भाव 2600
जालना मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2800
पटना मंडी
गेहूं भाव 2840
देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2800
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2600
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं भाव 2480 से 2545
बीकानेर मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2560
एटा मंडी
गेहूं भाव 2580
अहमदनगर मंडी
गेहूं एमपी मिल क्वालिटी नेट भाव 2880
गेहूं यूपी मिल क्वालिटी नेट भाव 2890
बेतूल मंडी
गेहूं नेट भाव 2700
अमृतसर मंडी
गेहूं नेट भाव 2640
आगरा मंडी
गेहूं नेट भाव 2750
किच्छा मंडी
गेहूं नेट भाव 2750 से 2775
अहमदाबाद मंडी
गेहूं 3% छूट भाव 2870 से 2880
मुंबई मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2840
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2840