Gehu Rate : रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहे गेहूं का भाव
wheat price today : गेहूं की कीमतों में पिछले काफी दिनों से तेजी बरकरार है। इसके साथ ही आटे के रेट भी बढ़े हैं। इससे उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के रेट और भी बढ़ सकते हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का मंडी भाव -
HR Breaking News (aaj ka mandi bhav)। गेहूं के रेट में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते दिनों गेहूं में मंदी देखने को मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर से गेहूं के रेट हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों को फायदा हो रहा है। किसान अब मंडियों में स्टॉक गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। गेहूं के साथ साथ मंडियों में इस समय सरसों का भाव भी सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। देश भर की मंडियों (Aaj ka mandi bhav) में आए दिन फसलों के रेट अपडेट होते हैं। आज भी कई फसलों क भाव में तेजी दर्ज की गई है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
सरसों के भाव (Sarso Mandi Bhav) में आज खास बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि कल यानी 18 दिसंबर को भाव में गिरावट देखने को मिली थी। राजस्थान की भरतपुर मंडी में सरसों 6820 रुपये 10 रुपये क्विंटल मंदी बकी। इसके अलावा कामां मंडी, कुम्हेर मंडी, नदबई मंडी, नगर मंडी, कोटा मंडी में सरसों मंदी बकी है। इसके अलावा, सुमेरपुर में सरसों का भाव (Sarso rate) 7250 से 7260 रुपये क्विंटल रहा है।
MSP से ऊपर चल रहा गेहूं और सरसों का भाव -
इस समय ज्यादातर मंडियों में गेहूं और सरसों का भाव (Gehu Bhav) न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गया है। इस साल सरकार ने गेहूं का 2425 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अब साल 2026-27 के लिए MSP बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल कर दिया है। आज जहां कई मंडियों में गेहूं का भाव हाई पर चल रहा है वहीं कुछ मंडियों में भाव (Gehu Ka taja mandi Bhav) काफी कम भी है। वहीं दिल्ली, राज्स्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2790 रुपये प्रति क्विंटल है।
वाराणसी मंडी
गेहूं भाव 2820
हाजीपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2725
रोहतक मंडी
गेहूं नेट भाव 2650
बेलगांव मंडी
गेहूं का भाव 3050
अहमदाबाद मंडी
गेहूं भाव 2780
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2710
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2640
भुवनेश्वर मंडी
गेहूं नेट भाव 2800
इंदौर मंडी
गेहूं भाव 2750 से 2760
शाहजहांपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2625
दिल्ली लॉरेंस रोड (Delhi Gehu Mandi Bhav)
एमपी लाइन भाव 2790 से 2800
यूपी लाइन भाव 2790 से 2800
राजस्थान लाइन भाव 2790 से2800
पटना मंडी
गेहूं भाव 2750
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2700
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2545
सांगली मंडी
खपली गेहूं भाव 5800 से 6400
आगरा मंडी
गेहूं नेट भाव 2690 से 2700
पीलीभीत (PILIBHIT) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2580 से 2600
गजरौला (GAJROLA) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2660 स्थिर
रांची (RANCHI) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2700
गढ़वा (GARHWA) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2600
जबलपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2650 से 2660
बिलासपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2680
रायपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2675 से 2680
दुर्ग मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2680
नागपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2700
छिंदवाड़ा (CHHINDWARA) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2550
दीमापुर (DIMAPUR) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी नेट भाव 2910
हापुड़ (HAPUR) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2670
बुलंदशहर (BULANDSHAR) मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2640