Wheat Rate : दिल्ली, यूपी-बिहार और राजस्थान की मंडियों में हाईलेवल पर पहुंचा गेहूं का रेट
Gehu Bhav : गेहूं की कीमतों में बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव का दौर जारी है। भारत में 2022 के बाद से गेहूं के निर्यात पर बैन लगाया हुआ है। सरकार ने यह कदम गेहूं की बैलगाम बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उठाया था। इसके बावजूद इस समय मंडियों में गेहूं का भाव हाईलेवल पर चल रहा है। ज्यादा मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बिक रही है। दिल्ली, यूपी-बिहार और राजस्थान की मंडियों में गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी आई है।
HR Breaking News - (Gehu Rate)। गेहूं की बढ़ती कीमतों के चलते उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। आटे से लेकर गेहूं से बनने वाले हर तरह के पदार्थ महंगे हो गए हैं। कई दिनों से गेहूं में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। इसकी कीमतों में हो रही बढ़ौतरी के पीछे कई प्रमुख कारक हैं।
दरअसल, बाजार में तेज मांग और कमजोर सप्लाई के कारण भी गेहूं का भाव (Gehu ka Bhav) प्रभावित हुए हैं। बहुत से किसानों ने सीजन के बाद से गेहूं का स्टॉक किया हुआ है वह गेहूं के दाम बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों गेहूं में तूफानी तेजी आने पर मंडियों में इसकी आवक होने लगी थी। लेकिन अब काफी दिनों से बाजारों में गेहूं की आवक कमजोर है। उम्मीद है कि कुछ ही महीनों में बाजार में नई गेहूं के आने पर रेट गिर सकते हैं।
मंडी व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की डिमांड बढ़ने से रेट (Wheat Rate) अचानक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इस समय गेहूं पहले पानी पर है इसका मतलब है कि गेहूं कटाई सीजन को अभी 3 महीने का समय बाकी है। ऐसे में जब तक बाजारों में नई गेहूं नहीं आएगी। इसके भाव में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।
नए साल में रिकॉर्ड हाई पर पहुंची गेहूं -
गेहूं की कीमतों (Wheat Price) में बीते कई दिनों से मंदी देखने को मिल रही थी। लेकिन अब एक बार फिर से गेहूं में तेजी लौट आई है। आज 17 जनवरी को गेहूं के भाव में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली, यूपी-बिहार और राजस्थान समेत कई मंडियों (Gehu Mandi Bhav) में गेहूं MSP से ऊपर बिक रही है। वहीं कुछ मंडियों में गेहूं का भाव कम भी है। गेहूं की क्वालिटी और किस्म के अनुसार रेट अलग-अलग हैं।
दिल्ली मंडी भाव -
एमपी लाइन भाव 2850 से 2855
यूपी लाइन भाव 2850 से 2855
राजस्थान लाइन भाव 2850 से 2855
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2740
जोधपुर मंडी
गेहूं 1% छूट भाव 2800
पटना मंडी
गेहूं 2% छूट भाव 2840
जोधपुर मंडी
गेहूं 1% छूट भाव 2800
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2570
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2675
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2600
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2600
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2800
बहजोई मंडी
गेहूं भाव 2640
बिल्सी (BILLSI) मंडी
गेहूं भाव 2640
मुजफ्फरपुर
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2820 से 2880
बेगूसराय
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2820 से 2880
फतेहाबाद मंडी
गेहूं भाव 2650
गंजबासोदा मंडी
मिल क्वालिटी भाव 2500 से 2550
गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2720
नरेला मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2725
मुजफ्फरपुर
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2820 से 2880
बेगूसराय
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2820 से 2880
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2810
तिलहर मंडी
गेहूं भाव 2530
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2580