Wheat Rate : 7वें आसमान पर पहुंचे गेहूं के रेट, इतना हो गया क्विंटल का भाव
Gehu Mani Bhav : गेहूं की कीमतों में तगड़ी तेजी आई है। आए दिन गेहूं के रेट बढ़ते जा रहे हैं। इससे अब गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गया है। इससे किसानों को फायदा मिल रहा है। आज 21 दिसंबर को गेहूं में तेजी दर्ज की गई है। आईये नीचे खबर में जानते हैं गेहूं का ताजा भाव -
HR Breaking News - (wheat rate hike)। मंडियों में आए दिन फसलों के भाव अपडेट होते हैं। आज देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव हाई पर चल रहा है। इससे किसानों को मुनाफा हो रहा है। मौजूदा समय में गेहूं में तगड़ा उछाल आने से मंडियों की इसकी आवक बढ़ गई है। गेहूं के रेट बढ़ने से जहां किसानों को मुनाफा हो रहा है तो वहीं, उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। गेहूं के रेट बढ़ने से आटे के दाम बढ़ गए हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के रेट और भी बढ़ सकते हैं।
MSP में बढ़ौतरी -
हाल ही में सरकार ने साल 2025 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इसे चेंज करते हुए 160 रुपये क्विंटल बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि साल 2026-27 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपये क्विंटल होगा। जिसकी वजह से किसानों को अधिक मुनाफा होगा। बता दें कि गेहूं के साथ साथ अन्य फसलों के MSP में भी इजाफा किया गया है।
गेहूं में बंपर तेजी -
फिलहाल ज्यादातर मंडियो में गेहूं और सरसों की कीमतों में बंपर तेजी दर्ज की जा रही है। आज 21 दिसंबर 2025 को गेहूं का अधिकतम भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है, हालांकि गेहूं का न्यूनतम भाव (wheat minimum price) 2450 प्रति क्विंटल है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP (wheat MSP) से 450 प्रति क्विंटल महंगी बिक रही है। हालांकि कुछ मंडियों में गेहूं के भाव कम भी है। यह अंतर गेहूं की किस्म और गुणवत्ता की वजह से है।
देहरादून मंडी
गेहूं 1% CD भाव 2685
बूंदी मंडी
गेहूं ITC क्वालिटी भाव 2380 से 2500
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2380 से 2400
गंजबसोदा मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2300 से 2350
गेहूं 1544 भाव 2600 से 2750
गेहूं सरबती भाव 2700 से 3200
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2560
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2525
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2400 से 2500
खन्ना मंडी
गेहूं भाव 2650 से 2700
अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2600
देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2685
अलवर मंडी
गेहूं लूज भाव 2525
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2560
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2725
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2475 से 2500
दिल्ली लॉरेंस रोड
एमपी लाइन भाव 2785 से 2790
यूपी लाइन भाव 2785 से 2790
राजस्थान लाइन भाव 2785 से 2790
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2700
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2631
पटना मंडी
गेहूं 2% छूट भाव 2750
चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2625 से 2650
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2480 से 2485
औरैया मंडी
गेहूं भाव 2460
खन्ना मंडी
गेहूं नेट भाव 2650 से 2700
अमृतसर मंडी
गेहूं नेट भाव 2600