Wheat Rate : रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहे गेहूं के रेट, यूपी और हरियाणा की मंडी में सबसे ज्यादा भाव
Gehu Ka Taja Bhav :गेहूं की कीमतों में आज 19 दिसंबर को जबरदस्त तेजी आई है। देश की ज्यादातर मंडियों में आज गेहूं का भाव MSP से ऊपर चल रहा है। इससे किसानों में खुशी का माहौल है। गेहूं के रेट बढ़ते ही मंडियों में इसकी आवक तेजी से बढ़ी है। पिछले कई दिनों से गेहूं (Wheat Rate) में हल्की नरमी देखने को मिल रही थी। लेकिन अब रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। आईये जानते हैं आज का मंडी भाव -
HR Breaking News - (Wheat Price)। गेहूं उत्पादक किसानों के लिए गुड न्यूज है। रबी का सीजन चल रहा है और ऐसे में गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी आई है। इससे किसानों को फायदा हो रहा है। किसान अब मंडियों में स्टॉक गेहूं को लेकर पहुंचने लगे हैं। गेहूं के रेट (Wheat Rate) बढ़ने से जहां एक और किसानों को मुनाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी और उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। दरअसल, गेहूं के रेट बढ़ते ही आटे के रेट भी तेजी से बढ़े हैं।
गेहूं MSP में बड़ा बदलाव
2026-27 में आटे की कीमतें सातवें आसमान पर जा सकती हैं। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने गेहूं के MSP (Wheat MSP) में इजाफा किया है। साल 2025 में गेहूं का MSP 2425 रुपये क्विंटल तय किया गया था। लेकिन साल 2026-24 के लिए गेहूं का MSP 160 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 2585 रुपये कर दिया गया है।
हाई पर चल रहा गेहूं का भाव -
गेहूं के दाम (wheat rate hike) नए शिखर पर जा पहुंचे हैं। इस बार सरकार ने गेहूं का MSP 2425 रुपये तय किया है और लगभग ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से 500 से 600 रुपये ज्यादा महंगी बिक रही है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है।
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2600
गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2570
नरेला मंडी
गेहूं भाव 2520 से 2630
राजनांदगांव मंडी
गेहूं भाव 2600
चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2625 से 2650
श्री गंगानगर (SHRI GANGANAGAR) मंडी
गेहूं भाव 2640
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2450
औरैया मंडी
गेहूं भाव 2460
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2560
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2525
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2400 से 2500
अलवर मंडी
गेहूं लूज भाव 2550
बहजोई मंडी
गेहूं भाव 2550
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2560
दिल्ली लॉरेंस रोड
MP लाइन भाव 2785 से 2790
UP लाइन भाव 2785 से 2790
राजस्थान लाइन भाव 2785 से 2790
पटना मंडी
गेहूं भाव 2750
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2700
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2631
जलगांव मंडी
गेहूं भाव 2750
तिलहर मंडी
गेहूं भाव 2500
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2725
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2475 से 2500
मुजफ्फरपुर (मंडी
गेहूं भाव 2710 से 2760
बेगूसराय मंडी
गेहूं भाव 2710 से 2760
रायपुर मंडी
गेहूं भाव 2710
बूंदी मंडी
गेहूं ITC क्वालिटी भाव 2500 से 2520
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2400 से 2425