Auto News : 90 प्रतिशत वाहन चालक भी नहीं जानते, टायरों पर क्यों होते हैं रबर के छोटे बाल

Car Care Tips : बदलते जमाने के साथ-साथ वाहनों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वाहनों से जुड़ी कई ऐसी खास जानकारियां हैं जिनकी खुद वाहन चालकों को भी जानकारी नहीं होती है। क्या आप जानते हैं कि टायरों पर क्यों होते है रबर के छोटे बाल? आइए खबर में जानते हैं टायरों पर इन छोटे-छोटे बाल होने का क्या होता है कारण।
 

HR BREAKING NEWS : (Car News) कार, बाइक या कोई भी वाहन बिना टायर के तो चल ही नहीं सकता। जब आपकी गाड़ी के टायर पुराने और घिसे हुए हो जाते हैं, तो आपको नए टायर (new tires) लगवाने पड़ते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि नए टायरों पर रबर के छोटे-छोटे रबर के बाल होते हैं। आपको पता है, वो क्यों होते हैं? चलिए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। 

गेट मार्क्स या निपर्स


असल में इन रबर के बालों को वेंट स्प्यूज  (Gate marks on tyres) कहा जाता है। इन्हें स्प्रू नब्स, टायर निब, गेट मार्क्स या निपर्स भी कहा जाता है। वेंट स्प्यूज (Vent Spews) का टायर बनने के बाद कोई इस्तेमाल नहीं होता है। जब आप टायर को खरीद लेते हैं और इसे इस्तेमाल करते हैं तो ये किसी काम का नहीं रहता है।

माइलेज पर नहीं पड़ेगा असर


आप चाहें तो वेंट स्प्यूज (Vent Sponges) को हटा भी सकते हैं,  या फिर आप इसे रहने भी दे सकते हैं। इससे न ही आपके टायर नॉइस पर कोई असर पड़ता है और न ही आपके कार के माइलेज पर। अब आप ये सोच रहें होंगे कि आखिर जब इसका काम नहीं होता है तो ये टायर पर होता ही क्यों है?

क्या है वेंट स्प्यूज की जरूरत


जब टायर बनाया जाता है तो वेंट स्प्यूज (Tyre rubber spikes) खुद से बन जाते हैं। टायर बनाने के लिए लिक्विड रबर को मोल्डिंग मशीन में इंजेक्ट किया जाता है। इसके बाद से इसमें से हवा को पूरी तरह से बाहर निकालने के लिए वेंट स्प्यूज दिए होते हैं।

टायर की क्वालिटी पर असर


ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि अगर अंदर हवा  (Air pressure in tyres) रह गई तो वह रबर और मोल्ड के बीच आकर टायर की क्वालिटी पर असर डालेगी और इससे टायर खराब आकार ले सकता है। हवा को टायर मोल्ड से बाहर (tire quality) निकालने के लिए छोटे वेंट दिए जाते हैं। लेकिन, इनसे बाहर आने वाली हवा अपने साथ थोड़ी रबर भी ले जाती है। इसके कारण टायर पर रबर के बाल उग आते हैं।