महज 7 हजार रुपये में खरीदें Nokia का दमदार स्मार्टफोन, कहीं मौका न निकल जाए
 

अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है अब मार्केट में नोकिया ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन(SmartPhone) की कीमत काफी कम रखी है।

 

HR Breaking News (नई दिल्ली) : Nokia C2 2nd Edition: इंडिया में नोकिया ने अपना फिर से मार्केट जमा लिया है। नोकिया की एंट्री के साथ ही प्रतिद्वंदी कंपनियों में ख़ासा डर बैठ गया है। नोकिया ने एक साथ कई ताबड़तोड़ फ़ोन लॉन्च करके खलबली मचा दी है। नोकिया का Nokia C2 2nd Edition इंडिया में तहलका मचा रहा है। यह स्मार्टफोन आपको देखते ही पसंद आ जाएगा। इसके धांसू फीचर्स और और कम कीमत ही आकर्षण का प्रमुख विषय है। इस फ़ोन की कीमत ₹7000 से भी कम है। नोकिया के इस फ़ोन में दमदार बैटरी होने के साथ ही 5.7 इंच की स्क्रीन भी दी गई है। फ़ोन में 5MP कैमरा दिया गया है। दमदार फीचर से लेस Nokia C2 2nd edition के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।

ये भी जानिये : मात्र 8 हजार रुपये में लाएं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली HF Deluxe i3s बाइक


इस साल फरवरी में MWC, Nokia का सबसे कम कीमत वाला फ़ोन 2022 टेक इवेंट में नोकिया कंपनी ने अपना Nokia C21 और Nokia C21 plus के साथ, Nokia C2 2nd Edition की कीमत और उपलब्धि का अभी नहीं बताया है. इसमें आपको 5.7 इंच स्क्रीन, 5mp कैमरा,और 2400mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत ₹7000 से कम है.

C2 2nd Edition Price


इसकी यूरोप में कीमत 79 यूरो 6,540 रुपए है. अफ्रीका और लेटीन में भी हैंडसेट के आने की उम्मीद है. यह दो कलर में है ग्रे और ब्लू. 7000 से कम कीमत वाला नोकिया का लाजवाब स्मार्टफोन.

C2 2nd Edition Specification


इसमे 5.7 इंच का IPS पैनल है. जो 960 x 480 पिक्सेल का रिसोलूशन देता है. यह एंटी लेवल स्मार्टफोन मीडियाटेक क्वाड – कोर प्रोसेस द्वारा संचालित है. यह 1.5GHz पर क्लॉक करता है.

ये भी जानिये :  इन बाइक वालों का सबसे पहले कटेगा चालान, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती


RAM And Storage


1GB 2GB RAM और 32 GB नेटिव स्टोरेज के साथ है. ज्यादा स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रो एचडी कार्ड स्लॉट है .यह Android 11Go वर्जन पर चलता है. दो साल की गारंटी के साथ. परंतु इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. इसमें फेस अनलॉक का ऑप्शन है

Camera And Battery


इसमें सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके रियर कैमरा सेटअप में LED फ़्लैश के साथ 5 megapicsel का कैमरा भी है. जो सिर्फ 5 चार्जिंग का सपोर्ट करती है.

Other Features


कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट,4G LTE, 2.4GHz wifi, GPS , 1 micro SB port और 3.5 mimi audio jack जैसे बढ़िया फीचर्स है. इसका हैंडसेट भी सिंगल सिम वर्जन में आता है.