Challan: Car में भी लगवा लें ये बल्ब नहीं तो कटेगा Challan, आ गया है ये नया ट्रैफिक रूल
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Challan Rules: क्या आपसे कभी किसी ने यह कहा है कि चप्पल पहनकर Car चलाने पर Challan कटता है या Car के शीशे गंदे होने पर Challan कटता है या फिर Car में Extra Bulb ना रखने के कारण भी Police Challan कट सकता है? अगर आपने कभी किसी से ऐसा कुछ सुना है तो आपको बता दें कि यह गलत जानकारी है. ऐसा नहीं होता है. इनके लिए Police Challan नहीं काटती है क्योंकि मौजूदा Motor व्हीकल एक्ट में ऐसा प्रावधान नहीं है. इसीलिए, अगर आपके कोई कहे कि Car में Extra Bulb ना होने पर Challan कटता है तो आप उसे तुरंत बोल दें कि यह जानकारी गलत है.
इस संबंध में काफी पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर की ओर Tweet करके भी स्पष्ट किया गया था. नितिन गडकरी के दफ्तर ने साल 2019 में एक Tweet किया था, जिसमें लिखा है कि 'नए Motor वाहन एक्ट (जो अभी लागू है और 2019 में लाया गया था) उसमें Car में Extra Bulb ना होने पर Challan का प्रावधान नहीं है.' यानी, Police इसके लिए Challan नहीं काट सकती है. दरअसल, इन दिनों फेक जानकारियां काफी फैल रही हैं, जिनसे सभी को सावधान रहने की जरूरत है. इसीलिए, किसी भी ऐसी जानकारी को Cross verify जरूर करें, जिसपर संदेह हो.
दिवाली के बाद भी यहां मिल रहा है 32 इंच वाला TV केवल 7 हजार में
अगर आप Motor वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यातायात नियमों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए ताकि आप उनका सही से पालन कर पाएं. सड़क पर Motor वाहन से चलने पर यातायात नियमों का पालन करना जरूर है. Car चलाते समय Seat Belt जरूर पहनें, Bike चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें और Over-Speeding न करें. यह कुछ बेसिक नियम हैं. इनके अलावा भी कई नियम हैं, जिनका आपको पालन करना चाहिए वरना आपका Challan कट सकता है. नियमों का उल्लंघन करने पर आपका हजारों रुपये का Challan कट सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है.