सिर्फ 15 हजार रुपए में मिल रहा है देश का नंबर 1 Scooter, ऑफर सीमित समय तक 

अगर आप भी कोई टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट कम है। और आप ये प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो रुक जाइये। एक नजर इधर भी देख लीजिये यहां आपको ये स्कूटर मिल रहा है आधे से भी कम रेट में। जिसे देख आप खुश हो जायेगा और कम रुपए में घर ले आएंगे अपने पसंद का टू-व्हीलर। तो देर किस बात की है आइये चेक करते हैं इसकी लिस्ट की किस-किस वेबसाइट पर मिल रहे हैं इतने सस्ते टू-व्हीलर्स 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Honda Activa अपनी कंपनी के साथ साथ देश का भी बेस्ट सेलिंग Scooter है जो पिछले कई महीनों ने नंबर एक पायदान पर काबिज है। इस Scooter ने अपने डिजाइन और माइलेज के चलते टू व्हीलर सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाई है।

PM Kisan : 12वीं किस्त को लेकर न हों परेशान, अकाउंट में इस तारीख को आएगा पैसा

Honda Activa को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 72,400 रुपये से लेकर 75,400 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास इस Scooter को खरीदने का बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इसके Second Hand Model पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये Scooter आपको 20 हजार रुपये के बजट में भी मिल सकता है।

Railway Update : ट्रेन पैसेंजर्स के लिए बड़ी राहत, इन 18 ट्रेनों मे अब आराम से मिल जाएगी सीट


Honda Activa पर मिलने वाले ये Offer Second Hand व्हीकल खरीदने वाली अलग अलग ऑनलाइन Website से लिए गए हैं। जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उलट फेर, पेट्रोल पंप पर जाने से पहले जानिए नए रेट


Second Hand Honda Activa पर मिलने वाला पहला Offer OLX Website पर दिया गया है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस Scooter के लिए 15 हजार रुपये कीमत रखी गई है मगर इसके साथ कोई Offer या प्लान नहीं मिलेगा।
Honda Activa Second Hand मॉडल पर मिलने वाला दूसरा Offer DROOM Website पर अपलोड किया गया है। यहां Activa का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसके लिए 22 हजार रुपये कीमत रखी गई है। इस Scooter को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

Realme : कैमरा 108MP, कीमत 21 हजार, मिल रहा मात्र 949 रुपये में


Used Honda Activa पर मिल रहा तीसरा बेस्ट Offer BIKES4SALE Website से लिया गया है। यहां दिल्ली नंबर वाले Honda Activa का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसके लिए 27,000 रुपये कीमत तय की गई है मगर इसे खरीदने पर कोई Offer या प्लान आपको नहीं मिलेगा।

18 हजार रुपए में नहीं बल्कि सिर्फ 3 हजार रुपए में खरीदें ये जबरदस्त LED TV


Honda Activa के Second Hand Model पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी Second Hand Scooter को खरीदने से पहले आप उसकी कंडीशन, इंजन और डॉक्यूमेंट की अच्छी तरह जांच करके ही खरीदें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।