Oppo के इस फोन के आगे DSLR कैमरा भी फेल, कीमत कम और फीचर्स दमदार
HR Breaking News (ब्यूरो)। OPPO कथित तौर पर Find X6 और X6 Pro पर काम कर रहा है और संभवत: उन्हें कंपनी के लेटेस्ट और महानतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में 2023 में जारी किया जाएगा. लीक्स और अफवाहों से पहले ही आने वाली सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा हो चुका है. अब एक लोकप्रिय टिपस्टर सुझाव देता है कि उच्च-स्तरीय Find X6 Pro 1-इंच Sony IMX989 सेंसर का उपयोग करता है।
ये भी पढ़ें : Nokia के इस स्मार्टफोन में मिलेगा तीन दिन का बैटरी बैकअप, जानिए कीमत
Find X6 Pro में होगा ये खास
जाने-माने टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने एक ट्वीट में खुलासा किया कि 'ओप्पो फाइंड एक्स6 का हाईएस्ट वर्जन', जिसे संभवत: फाइंड एक्स6 प्रो कहा जाएगा, उसमें 1 इंच का सोनी आईएमएक्स989 सेंसर है. उनका यह भी दावा है कि सेंसर अपनी उच्च गुणवत्ता के साथ सभी ISOCELL सेंसर को "स्मैश" करता है।
Find X6 Pro में होगा 1-इंच का कैमरा सेंसर
पिछले महीने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी इसी तरह के दावे किए थे. उन्होंने खुलासा किया कि Find X6 Pro का मुख्य कैमरा 1 इंच के सेंसर से लैस होगा. इसके अलावा, मिस्टर चैट स्टेशन ने दावा किया कि आने वाले हैंडसेट में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा. कहा जाता है कि प्राथमिक कैमरा 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस और 32-मेगापिक्सेल टेलीफ़ोटो इकाई के साथ होता है।
ये भी पढ़ें : 32 इंच के इस स्मार्ट टीवी के खत्म हो रहे हैं स्टॉक, केवल 7000 रूपए में मिल रहा है ये स्मार्ट टीवी
कैमरा होगा सबसे शानदार
इसके अलावा, वेनिला फाइंड एक्स 6 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे होने की सूचना है. डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड यूनिट होने की संभावना है. हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Find X6 1.5K डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ आएगा और प्रो मॉडल 2K रिजॉल्यूशन पेश करेगा. दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के आगामी स्नैपड्रैगन 8+ Gen2 द्वारा संचालित हो सकते हैं. यह भी संभव है कि बेस मॉडल स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 के साथ आ सकता है. OPPO Find X6 सीरीज संभवत: अगले साल (2023) लॉन्च होगी।