Electric Hero Splender इस दिन लांच होगी हीरो इलेक्ट्रिक स्पलेंडर बाइक, कितनी होगी कीमत
HR Breaking News, नई दिल्ली, Hero Splendor Electric Launch: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और उसी रफ्तार से आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर भी लॉन्च हो रहे हैं। इस साल टॉर्क, कोमाकी, साइबोर्ग और ओबेन जैसी नई कंपनियों ने शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है।
इसी कड़ी में अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी लोग कल्पना करने लगे हैं। जी हां, बीते दिनों देश-दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रैंड विदा (Vida) लॉन्च किया और इसके साथ ही कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है कि आने वाले समय स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
निकट भविष्य में हो सकती है लॉन्च
दरअसल, जिस तरह से इलेक्ट्रिक वीइकल्स को लेकर माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनी के लिए इस सेगमेंट में एंट्री करना बेहद जरूरी हो गया है। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है, जो कि अपने लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज को लेकर भी आम लोगों की फेवरेट बाइक है। ऐसे में अगर हीरो मोटोकॉर्प आने वाले समय में अपने नए ईवी ब्रैंड के बैनर तले हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दे तो यह मास्टरस्ट्रोक की तरह होगा और यह देसी कंपनी एक झटके में बाकी सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ सकती है। हालांकि, आने वाले समय में हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक या विदा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च होगी, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
शानदार बैटरी रेंज!
रशलेन की रिपोर्ट की मानें तो अगर आने वाले समय में हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च होती है तो उसकी बैटरी रेंज 240 किलोमीटर तक की हो सकती है। इसके कई वेरिएंट्स हो सकते हैं, जिसमें सबसे सस्ते वेरिएंट की बैटरी रेंज 120 किलोमीटर की हो सकती है।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
अपकमिंग स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड भी अच्छी होगी और उसमें फीचर्स भी ढेर सारे होंगे। ऑटोमोटिव डिजाइनर विनय राज सोमशेखर ने हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक का डिजिटल रेंडर जारी किया है। इन सबके बीच आपको बता दें कि बीते साल मुंबई बेस्ड GoGoA1 नाम की कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये से ज्यादा थी। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट की बैटरी रेंज 151 किलोमीटर तक की है और इसके साथ 3 साल तक की वॉरंटी दी जा रही है।