Electric Vehicles: अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो जाएंगी इतनी सस्ती, रह जाओगे हैरान, नितिन गडकरी का बड़ा दावा     

Nitin Gadkari Say About Electric Vehicles: हाल में ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की कीमतें एक वर्ष में ही पेट्रोल वाहनों की कीमत के बराबर हो जाएंगी। पढ़ें पूरी जानकारी..
 

HR Breaking News, (डिजिटल न्यूज):  बढ़ती प्रदूषण की समस्या और कच्चे तेल की निर्भरता के कारण सरकार निरंतर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। सरकार की इस सपना को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कर रहे हैं। वे आए दिन एक प्रोजेक्ट जा रहे है, जिससे पेट्रोल-डीजल पर लोगों की निर्भरता खत्म हो जाएंगे। अब हाल में उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर सभी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की कीमतें देश में पेट्रोल वाहनों की कीमत के बराबर हो जाएंगी।

 

 

इसे भी देखें : अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने में सरकार करेगी मदद


 
 
गडकरी ने आगे कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाय फसल अवशेषों से उत्पादित इथेनॉल को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा, "मैं कोशिश कर रहा हूं। एक साल के भीतर, इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत देश में पेट्रोल वाहनों की लागत के बराबर होगी और हम जीवाश्म ईंधन पर खर्च किए गए पैसे को बचाएंगे।" मंत्री ने कहा कि सरकार पहले से ही ग्रीन फ़्यूल का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार कर रही है।

इसके अलावा गडकरी ने कहा कि जलमार्ग हमारे लिए सड़क की तुलना में परिवहन का एक सस्ता साधन है और यह बड़े पैमाने पर सामने आने वाला है। बहरहाल, जहां तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बात है तो इस समय देश में चारपहिया सेग्मेंट में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक वाहन Tata Nexon EV है जिसकी कीमत 14.79 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये के बीच है। इसका लोअर रेंज वेरिएंट 312 किलोमीटर और लांग रेंज वर्जन Nexon EV Max सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।


 

इसके अलावा Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, जिसकी कीमत 23.84 लाख रुपये से लेकर 24.03 लाख रुपये के बीच है। एक अन्य इलेक्टिक कार के तौर पर MG ZS EV भी भारतीय बाजार में मौजूद है जो कि सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर तक का सफर करती है, इस एसयूवी की कीमत 22.00 लाख रुपये से लेकर 25.88 लाख रुपये के बीच है।


 

जैसा कि आप इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को देख सकते हैं, आम लोगों के बजट में केवल टाटा की ही इलेक्ट्रिक वाहन है। इसके अलावा अभी देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से विकसित होने में भी समय लगेगा, उसके बाद ही लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से मुखर होंगे। लेकिन जिस प्रकार से सरकार इस दिशा में प्रयासरत है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2025 तक देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में बड़ा बदलाव नज़र आएगा। टाटा मोटर्स के अलावा महिंद्रा, मारुति सुजुकी और अन्य कई वाहन कंपनियां देश में किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

और देखें : बेहद सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनियां कर रही हैं ये बदलाव

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर-ट्रक भी होंगे लॉन्च 

हाल ही में पुणे में एक सम्मेलन में बोलते हुए, गडकरी ने कहा कि सरकार वैकल्पिक ईंधन और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी। इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होनें कहा कि, "जल्द ही मैं एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च करूंगा," उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता कई गुना बढ़ जाएगी। गडकरी ने कहा कि बजाज, टीवीएस और हीरो ने इलेक्ट्रिक बाइक पेश की हैं, और इलेक्ट्रिक रिक्शा भी सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक ऑटोमोबाइल उद्योग का कुल कारोबार मौजूदा 6.5 लाख करोड़ रुपये से लगभग 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।