मार्केट में धूम मचाने आ गई इलेक्ट्रिक कार, बजट में होगी कीमत

MG मोटर्स इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार(Electric Car) लॉन्च करने की तैयार में है। ये कार कंपनी के सहयोगी ब्रांड वुलिंग की Air EV पर बेस्ड होगी। इसे इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है।
 

HR Breaking News (चंडीगढ़) MG मोटर्स इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयार में है। ये कार कंपनी के सहयोगी ब्रांड वुलिंग की Air EV पर बेस्ड होगी। इसे इंडोनेशिया में एक इवेंट के दौरान पेश किया जा चुका है। E230 कोडनेम वाली इस नई कार को कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल(electric vehicle) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। MG इस कार में भारतीय बाजार(Indian market) के हिसाब से कुछ चेंजेस करेगी। ताकि यहां के एनवायरमेंट में कार बेहतर परफॉर्म करें। इस पर MG की बैजिंग भी नजर आएगी।

ये भी जानिए : भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे धांसू फीचर्स


पैसेंजर्स के कम्फर्ट के हिसाब से डिजाइन होगी


Air EV एक बॉक्सी शेप वाली इलेक्ट्रिक कार है जो Hongguang Mini EV जैसी लगती है। इसके फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप के जरिए कार की चौड़ाई तक लाइट बार दी गई है जो डोर माउंटेड विंग मिरर से जाकर मिलती है। इस लाइट बार के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर दिया गया है। जहां एमजी का लोगो नजर आएगा। इसके एंगुलर स्टाइल्ड फ्रंट बंपर के उपर स्कवायर शेप के हेडलैंप्स दिए गए हैं। Air EV के डोर भी काफी उंचे है जिससे सेकेंड रो में एंट्री करना और उससे बाहर निकलना काफी आसान रहता है। इसमें 12 इंच के स्टील रिम्स वाले व्हील्स दिए गए


सिगंल चार्ज पर 150Km की रेंज मिलने की उम्मीद


MG की इस इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस साइज 2010mm होगा। इसकी लंबाई 2.9 मीटर होगी। ये मारुति ऑल्टो के मुकाबले 400mm कम लंबी होगी। इस कार में 20kwh से लेकर 25kwh का बैट्री पैक दिया जा सकता है। ​इसकी रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज 150 किलोमीटर हो सकती है। इसका पावर आउटपुट 40bhp तक हो सकता है। इस कार को एक अर्बन ड्राइविंग के तौर पर भारत में पोजिशन किया जाएगा। यंग कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए इसमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।


10 लाख रुपए के करीब हो सकती है कीमत

ये भी जानिए : वॉल्वो इलेक्ट्रिक कार अगले महीने होगी लॉन्च, जानें कीमत


MG मोटर इस छोटी इलेक्ट्रिक कार के लिए टाटा ऑटोकॉम्प से बैट्री पैक लेगी। टाटा ऑटो कॉम्प ने चाइनीज बैट्री सप्लायर गोशन के साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ली आयन ​बैट्री का डिजाइन, मैन्युफैक्चर, सप्लाई और सर्विस के लिए हाथ मिलाया है। MG की ये माइक्रो इलेक्ट्रिक कार एक 2 डोर बॉडी स्टाइल वाला व्हीकल होगा जिसकी कीमत 10 लाख रुपए तक रखी जा सकती है। इस कार को 2023 तक लॉन्च किया जाएगा।