Free Electricity Scheme : ऐसे मिलेगी फ्री में बिजली, बहुत आसान है अप्लाई करना, आप भी करे अप्लाई 

बिजली आज के समय की बहुत ही अहम जरूरत बन गयी है क्योंकि आज ऐसा कोई काम नहीं है जो बिजली के बिना सम्भव हो सके। ऐसे में बिजली के दाम भी आसमान छू रहे हैं और सरकार पूरी कोशिश कर रही है के आम आदमी को बिजली मिले और ऐसे में सरकार फ्री बिजली भी दे रही है।  अगर आप भी फ्री बिजली लेना चाहते हैं तो ऐसे करें अप्लाई। 

 

HR Breaking News, New Delhi : दिल्ली में रहने वाले लोगों को मुफ्त बिजली  का लाभ दिया जाता है. इसके लिए सरकार सब्सिडी देती है. दिल्ली सरकार ने 2019 में मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत दिल्ली के लोग हर महीने 200 यूनिट से कम बिजली पर 100 परसेंट तक सब्सिडी पाते हैं. इसका अर्थ हुआ कि कोई व्यक्ति अगर महीने में 200 यूनिट तक बिजली खपत करता है, तो उसे एक भी रुपये का बिल नहीं देना होगा. इसी तरह महीने में 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले लोगों को 50 परसेंट सब्सिडी दी जाती है.


अब दिल्ली सरकार ने एक नई स्कीम वॉल्यूंटरी सब्सिडी स्कीम यानी कि VSS की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत अगर किसी को सब्सिडी का लाभ लेना है तो उसे इसके लिए अप्लाई करना होगा. नया नियम 1 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गया है. इसका मतलब हुआ कि आपका बिजली बिल जीरो नहीं आएगा या बिजली बिल पर सब्सिडी अपने आप लग कर नहीं आएगी बल्कि उसके लिए पहले आपको अप्लाई करना होगा. तो आइए जानते हैं कि इसे कैसे अप्लाई करना है.


Missed Call से कैसे करें अप्लाई


सबसे पहले आपको 7011311111 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा.
इसके बाद आपके फोन पर SMS के जरिये बिजली सब्सिडी के लिए एक लिंक भेजा जाएगा.
लिंक पर क्लिक करें. इससे आपके व्हाट्सऐप पर एक पेज खुलेगा. आगे प्रोसीड करने के लिए आपको हिंदी या अंग्रेजी में एक कोई भाषा सलेक्ट करनी होगी.
अब 11 अंकों का सीए नंबर  दर्ज करें. सीए नंबर आपको बिजली बिल पर दिख जाएगा.
इसके बाद आपको प्री फील्ड सब्सिडी एप्लिकेशन फॉर्म दिखाई देगा.
Yes पर क्लिक कर डिटेल्स को कंफर्म करें, इसी से बिजली सब्सिडी को अपनाया जाता है.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर से जुड़े व्हाट्सऐप पर एकनॉलेजमेंट भेजा जाएगा.
ध्यान रखें कि एक मोबाइल नंबर से ही सब्सिडी का फॉर्म भरा जा सकता है. आप सब्सिडी के लिए प्री फील्ड सब्सिडी फॉर्म पर दस्तखत कर नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर पर जा सकते हैं.

WhatsApp से ऐसे करें अप्लाई


इसके लिए आपको व्हाट्सऐप नंबर 701131111 नंबर पर hi लिख कर भेजना होगा.
अगले स्टेप में हिंदी या अंग्रेजी में किसी भाषा को सलेक्ट करना होगा.
11 अंकों के सीएन नंबर को दर्ज करें.
अब प्री फील्ड सब्सिडी एप्लिकेशन फॉर्म दिखाई देगा.
डिटेल्स को कंफर्म करने के लिए Yes को सलेक्ट करें. इसी से इलेक्ट्रिसिटी सब्सिडी की प्रक्रिया शुरू होगी.
क्यूआर कोड से सब्सिडी का अप्लाई
आपके बिजली बिल के साथ प्री फील्ड सब्सिडी फॉर्म दिया जाता है जिस पर एक क्यूआर कोड दिखेगा. इस कोड को स्कैन किया जा सकता है. स्कैन करते ही आपको व्हाट्सऐप पर ले जाया जाएगा. स्क्रीन पर आपको प्री फील्ड सब्सिडी फॉर्म दिखेगा. यहां Yes को सलेक्ट करके आप डिटेल को कंफर्म कर दें. इसके बाद व्हाट्सऐप के जरिये आपको एकनॉलेजमेंट मिल जाएगा.

Offline  कैसे लें सब्सिडी का लाभ


इसके लिए बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आता है जिसे भरकर नजदीकी बिलिंग सेंटर पर या कस्टमर केयर सेंटर के काउंटर पर जमा कराना होगा. इसे कंसेंट फॉर्म कहा जाता है जो अक्टूबर महीने के लिए बिजली बिल के साथ दिया जा रहा है. बिजली बिल में उन कस्टमर केयर सेंटर का पता भी लिखा रहता है जहां सब्सिडी के लिए फॉर्म भरकर जमा कराया जा सकता है.