508 रूपये में अपने घर ले आएं Symphony का स्मार्ट कूलर

गर्मी में दिन भर घरों में कूलर चलते रहते हैं। जिससे मन में यह टेंशन है कि कहीं बिजली का बिल ज्यादा न आए। इस समय बाजार में आपको कूलर की बड़ी रेंज आसानी से मिल जाएगी, जो आपके बजट और जरूरत के हिसाब से बेस्ट साबित हो सकती है।
 

HR Breaking News : कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जो बिजली बचाने वाले कूलर बना रहे हैं, और अब स्मार्ट कूलर भी आ रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन से जुड़ते हैं और आप अपने स्मार्टफोन से ही काम कर सकते हैं।


हम जिस स्मार्ट कूलर की बात कर रहे हैं, वह है सिम्फनी का डाइट 3डी 55आई+ टावर एयर कूलर जो 55-लीटर पानी के टैंक के साथ आता है।

इस कूलर में कई ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो आपको किसी और कूलर में देखने को नहीं मिलेंगे। इस कूलर को आप ब्लूटूथ की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही इसमें ऑटो पॉप-अप टचस्क्रीन भी मिलता है जिसमें कई तरह की जानकारियां मिलती हैं। यह कूलर 55 लीटर के टैंक के साथ आता है और जब पानी खत्म हो जाता है तो आपको अलार्म के जरिए अलर्ट मिलता है।

घर ले आएं ये सस्ता 'छोटू' Cooler, एक लीटर पानी में मिलेगी शिमला जैसी ठंडी


I-pure technology के साथ


यह कूलर बेहतर 3-साइड कूलिंग देने में सक्षम है। यह हनीकॉम्ब कूलिंग पैड के साथ आता है जो लंबे समय तक अधिक कूलिंग प्रदान करता है।

एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, गंध फिल्टर, पीएम 2.5 वॉश फिल्टर, और धूल फिल्टर जैसे एकीकृत मल्टी-स्टेज वायु शोधन फिल्टर के साथ आई-प्योर तकनीक द्वारा संचालित जो ताजा और फ़िल्टर्ड ठंडी हवा प्रदान करता है। डाइट 3डी 55आई+ कूलर में एक विशेष ड्यूरा-पंप है जो कूलर के जीवन को लम्बा खींचता है।

घर ले आएं ये सस्ता 'छोटू' Cooler, एक लीटर पानी में मिलेगी शिमला जैसी ठंडी


कम बिजली की खपत


यह कूलर 145 वॉट पर चलता है और इसे बंद करने के बाद यह इन्वर्टर पावर पर भी काम करता है। साथ ही ऑपरेटिंग वोल्टेज: 230 V/50 Hz जो एक पंखे के समान बिजली की खपत करता है।

कीमत की बात करें तो इस कूलर को आप 10,799 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 508 रुपये की आसान ईएमआई पर घर भी ला सकते हैं, साथ ही आरबीएल कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे सकते हैं।