घर लाना है Smart TV तो 15 हज़ार से सस्ते स्मार्ट LED TV की लिस्ट करें चेक 

अगर आप भी Smart TV खरीदने की सोच रहे तो यह खबर आपके लिए ही है. फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ (Flipkart big Saving days) सेल चल रही है  जिससे हम ब्रांड के Smart TV को 40% तक की छूट पर घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में सबकुछ। 

 

HR Breaking News : नई दिल्ली :  फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ (Flipkart big Saving days) सेल चल रही है, और खास बात ये है कि यहां से इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंस जैसे सामान को भी कम रेट में घर लाया जा सकता है. flipkart sale में ग्राहक वनप्लस, रियलमी, ब्लाउपुंक्ट जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवी को 40% तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. 


Realme HD Ready स्मार्ट TV


Realme smart tv को सेल में 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस Realme smart tv  में 32 इंच की एलईडी स्क्रीन है जो एचडी रेडी है. डिस्प्ले का पिक्सल रेजोलूशन 1366x768 है और रिफ्रेश रेट 60Hz का है. इसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार और यूट्यूब का सपोर्ट मिलता है.

Flipkart : मात्र 6.5 हजार रुपये में खरीदें LED TV! कहीं मौका न निकल जाए


Blaupunkt Cybersound


 सेल में इस टीवी को सिर्फ 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस Smart TV में 32 इंच का एचडी रेडी एलईडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. ये टीवी 40W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसमें गूगल असिस्टेंट और गूगल क्रोमकास्ट भी चलता है.


OnePlus Y1


सेल में इस टीवी को 32% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद ये टीवी ग्राहकों को सिर्फ 13,499 रुपये में मिल जाएगी. OnePlus Y1 एक HD रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी है जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट (Dolby Audio Support) के साथ आता है. टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz है और यह 20वॉट का ऑडियो आउटपुट देता है.

Flipkart : मात्र 6.5 हजार रुपये में खरीदें LED TV! कहीं मौका न निकल जाए


Vu Premium TV


फ्लिपकार्ट सेल (flipkart sale) में इस टीवी को 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि इस टीवी पर 40% की छूट दी जा रही है. इस टीवी में 20W का आउटपुट साउंड दिया गया है.

Flipkart : मात्र 6.5 हजार रुपये में खरीदें LED TV! कहीं मौका न निकल जाए


Sansui Neo


सेल में इस टीवी को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये टीवी 32 इंच HD Ready LED स्क्रीन के साथ आती है. इसमें 20W का साउंड आउटपुट और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.