Indian Railway : अब आप 20 KM दूर से बुक कर सकेंगे टिकट, रेलवे ने बदल दिए हैं नियम, यात्रियों को होगी काफी सहूलत 

अगर आप रेलवे टिकट बुक करना चाहते हैं और ट्रेन बस कुछ ही देर में स्टेशन पर पहुँचने वाली है तो अब आप टिकट बुक कर सकेंगे क्योंकि रेलवे ने शुरू कर दी है ये स्पेशल सर्विस।  आइये जानते हैं इस सर्विस के बारे में।  
 

HR Breaking News, New Delhi :  रेल यात्री UTS एप के जरिए अब स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर से अनारक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। मौजूदा समय में यह दायरा सिर्फ पांच किलोमीटर का है। सुविधा का दायरा बढ़ाने पर स्टेशनों के 20 किमी दूर तक के गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। वे घर से मोबाइल पर सामान्य श्रेणी को टिकट ले सकेंगे। 

अप-डाउनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें स्टेशन पर टिकट के लिए कतार में लगना नहीं पड़ेगा। जोधपुर मंडल की डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि अनारक्षित टिकट के लिए लंबी कतार से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप से गैर उपनगरीय खंड के लिए रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कराने की सुविधा प्रारंभ की थी। धीरे-धीरे इसका प्रयोग बढ़ने से इसमें रेलवे ने सुविधा का विस्तार किया है। नई व्यस्था के अंतर्गत यात्री अब निर्धारित पांच किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर दूरी से भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे।

 इसके साथ ही उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए समान दूरी प्रतिबंध को मौजूदा दो किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है। जल्द ही यूटीएस मोबाइल एप को अपडेट कर इस सुविधा का यात्रियों को लाभ दिया जाएगा।