Indian Railways : रेलवे ने कर दिया ये बड़ा बदलाव, जनरल टिकट बुक करने वालों को मिलेगी ये सुविधा, झट से हो जाएगी टिकट बुक

अब रेलवे सफर करने वालों के लिए रेलवे ने ये सुविधा शुरू कर दी है जिससे यात्री 20 KM पहले से ही टिकट बुक कर सकेंगे और ये सुविधा अभी अनारक्षित बुकिंग पर ही उपलब्ध है, आइये जानते है पूरी खबर।  

 

 
HR Brekaing News, New Delhi : रेल मंत्रायल ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। इससे ट्रेन से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। दरअसल मंत्रालय ने App से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए तय की गई दूरी को बढ़ा दिया है। अब यात्री यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से ज्यादा दूरी से भी App के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। इससे यात्री टिकट बुक कराने के लिए लंबी लाइन में लगने से बच सकेंगे। अनारक्षित टिकटों की बुकिंग में इस ढील का लाभ सभी यात्रियों को मिलेगा।

नियम में इस वजह से किया गया बदलाव
दरअसल अभी तक यात्री यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से 2 किमी की परिधि के अंदर से ही टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें कई बार मोबाइल से नेटवर्क गायब होने की समस्या के चलते लोग टिकट नहीं बुक कर पाते थे। इस वजह से कई बार लोगों को टिकट बुक करने में समस्या आती थी। इसी को देखते हुए अब मंत्रालय ने इस दूरी को बढ़ा दिया है। अब यात्री यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से 20 किमी की दूरी से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

ये है नई व्यवस्था
नई व्यस्था के अंतर्गत गैर-उपनगरीय वर्गों के लिए यात्री अब निर्धारित पांच किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर दूरी से भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। इसके साथ ही उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए समान दूरी प्रतिबंध को मौजूदा दो किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर किया जा रहा है।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा
मंत्रालय के इस बदलाव से यात्रियों को खासी सुविधा मिलेगी। अब यात्री आसानी से ट्रेन की अनारक्षित टिकटों की बुकिंग करा पाएंगे। अभी तक दूरी कम होने की वजह से कई बार मोबाइल के नेटवर्क नहीं आने से यात्री टिकट बुक नहीं करा पाते थे। इब सभी यात्रियों को राहत मिलेगी।