Jio ग्राहकों को मिल रहा 65 हजार रुपए का फायदा, फटाफट उठाये लाभ 

Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer 2022: इस फेस्टिव सीजन Jio Fiber अपने users को काफी बेहतरीन ऑफर दे रहा है। जिसमें 65 हजार कूपन के साथ मिल रहे हैं काफी शानदार बेनिफिट्स। चेक करें डेटल। 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer 2022: Jio Fiber ने अपने ग्राहकों को लिए त्योहारी Offer पेश किया है। इसका फायदा ग्राहक 28 अक्टूबर, 2022 तक उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को 6500 रुपये तक का Benifit मिलेगा। आइए Jio Fiber Double Festival Bonanza Offer के बारे में जानते हैं।

JioFiber की ओर से Jio का नया Fiber कनेक्शन खरीदने पर 6500 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इसे सिर्फ 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान के लिए पेश किया गया है। इस Offer का लाभ कम से कम 6 महीने का प्लान खरीदने पर मिल सकेगा। हालांकि, 899 रुपये वाले प्लान को 3 महीने के लिए खरीदने पर भी Benifit मिल सकता है।

Best Selling SUV: इस कार में बड़ी खामी होने के बावजूद भी, आँख बंद कर खरीद रहे लोग


JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022
Jio की ओर से पेश किया गया Jio Fiber डबल फेस्टिवल बोनांजा Offer 15 दिनों की वैधता के साथ है। इसमें 100 % तक वैल्यू बैक भी मिलेगा। आइए आपको 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान में मिलने वाले Benifites के बारे में बताते हैं।

Blocbuster डील में 5300 रुपए में मिल रहा ये गुड लुकिंग Smart Phone

Jio Fiber का 599 रुपये वाला प्लान
Jio Fiber का 599 रुपये वाला प्लान 6 महीने के लिए लेने पर Offer का लाभ मिल सकेगा। इसकी कीमत 3,594 रुपये पड़ेगी, लेकिन 647 रुपये की GST के बाद इसकी कीमत 4,241 रुपये पड़ेगी। इसमें 14+ OTT App, 30 Mbps और 550+ ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा मिलेगी।

इसमें नए ग्राहक को 4,500 रुपये का वाउचर मिलेगा, जो अलग-अलग ब्रांड्स के होंगे। इनमें रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, AJIO का 1,000 रुपये का वाउचर, Ixigo का 1,500 रुपये का वाउचर और NetMeds का 1,000 रुपये का वाउचर शामिल होगा। इस प्लान में 6 महीने की वैधता के साथ 15 दिनों की अतिरिक्त वेलिडिटी भी मिलती है।

9800 रुपए में मिल रहा है ये 90 हजार वाला Laptop


Jio Fiber का 899 रुपये वाला प्लान
अगर आप प्रतिमाह 899 रुपये वाला प्लान 6 महीने के लिए खरीदेंगे तो इसकी कीमत जीएसटी के साथ 6,365 रुपये पड़ेगी। इसके साथ 6,500 रुपये के वाउचर भी साथ मिलेंगे, जिसमें रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, AJIO का 2,000 रुपये का वाउचर, नेटमेड्स का 500 रुपये और Ixigo का 3,000 रुपये का वाउचर शामिल है। इसमें भी 6 महीने की वैधता के साथ 15 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलती है।