Mahindra Scorpio 2022: धाकड़ लुक और इन दमदार फीचर्स के साथ आएगी नई स्कॉर्पियो

New Mahindra Scorpio 2022 features and look: भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को लेकर एक अलग ही क्रेज है. आपको बता दें महिंद्रा भारत में जल्द ही नई स्कॉर्पियो लॉन्च करने का प्लान बना रही है.
 

HR Breaking News, नई दिल्ली, जानकारी के मुताबिक कंपनी के ये कार नए और ज़बरदस्त फीचर्स के साथ आने वाली है. नई महिंद्रा स्कोर्पियो(Mahindra Scorpio) ना सिर्फ दिखने में ज़ोरदार होगी बल्कि इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और फीचर्स भी धाकड़ होने वाले हैं.


नए नाम से आ सकती है कार
जानकारी के मुताबिक महिंद्रा स्कॉर्पियो(Mahindra Scorpio) को एक नए नाम के साथ भी मार्किट में उतार सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई स्कॉर्पियो का नाम स्कॉर्पियो स्टिंग या स्कॉर्पियन नाम से मार्किट में उतार सकती है.

हालांकि कार के नाम को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जान लें आने वाला नया मॉडल पुराने मॉडल को रिप्लेस नहीं करेगा, यानी पुरानी स्कॉर्पियो की बिक्री चलती रहेगी.


क्या हो सकते हैं फीचर्स
2022 में लॉन्च होने वाले इस नई  स्कॉर्पियो में कई एडवांस फीचर हो सकते हैं जिसमें सबसे अहम ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा इस नए फीचर को स्कॉर्पियो 2022 में डाल सकता है.

इसके अलावा ग्राहकों के लिए 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, एलईडी लाइट्स, 6 एयर बैग्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे हाइटेक फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. कंपनी इसमें 360 डिग्री कैमरा भी डाल सकती है.


कैसी होगा लुक

  • जानकारी के मुताबिक महिंद्रा नीचे दिए गए कई फीचर इस नई कार में डाल सकती है.
  • सामने की तरफ ग्रिल
  • एलईडी लैंप्स ग्रिल का ही हिस्सा रहेंगे
  • शार्क फिन एंटिना
  • पिछले दरवाज़े पर स्पॉइलर
  • मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स
  • टेल लैंप्स

इसके अलावा कार में और भी कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
  • पैनरमिक सनरूफ
  • वायरलैस चार्जिंग