Mahindra की Thar और XUV 700 में  बड़ी खराबी आई सामने, कम्पनी ने वापस बुलाई गाड़ियां

Mahindra Motors : अगर आप भी XUV 700 और Thar के डेली यूजर्स है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। Mahindra इन गाड़ियों को रिकॉल कर रही है। जानिए क्या है कारण-
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : बाजार में तेजी से पॉपुलर हुई महिंद्रा की दो फ्लैगशिप गाड़ियों में बड़ी खराबी सामने आ गई है। कंपनी की XUV 700 और थार में टर्बोचार्जर में आई खराबी को ठीक करने के लिए अब कंपनी ने गाड़ियों को रिकॉल किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक खराबी के चलते एक्सयूवी 700 को कंपनी 2022 में रिकॉल कर चुकी है। ये दोनों ही गाड़ियां कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक हैं और हाल ही में कंपनी ने दोनों की कीमतों में भी इजाफा किया था।

ये भी पढ़ें : 2 लाख में मिल रही 7 सीटर MPV Datsun GO Plus, 20 लाख वाले मिलेगें फीचर्स

जानिए क्या है प्रॉब्लम


जानकारी के अनुसार थार और एक्सयूवी 700 के डीजल वेरिएंट में टर्बो चार्जर के एक्यूरेटर की प्रॉब्लम है। कई ग्राहकों की ओर से इसकी शिकायत करने के बाद कंपनी ने गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया है। वहीं एक्सयूवी 700 के पेट्रोल वेरिएंट में जीवीवी पाइप और केनिस्टर पर टी ब्लॉक कनेक्टर इंस्टॉलेशन को चेक करने के लिए रिकॉल किया गया है। इसके साथ ही एक्सयूवी 700 और थार की टाइमिंग बेल्ट और ऑटो टेंशनर्स को भी बदला जा रहा है।

ऐसे पता लगाएं


आपकी गाड़ी रिकॉल की गई है कि नहीं ये पता करने के लिए आपको महिंद्रा की वेबसाइट पर सर्विस सेक्‍शन को देखना होगा। यदि आपकी गाड़ी को रिकॉल किया गया होगा तो उस पर आपकी सभी डिटेल मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही आपको कब गाड़ी सर्विस सेंटर ले जानी होगी इसकी भी जानकारी होगी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी ने कितनी गाड़ियों को रिकॉल किया है।

ये भी पढ़ें :अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे स्कैमर्स के शिकार

बढ़कर इतनी हो गई थी कीमत


उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 की कीमतों में 20 हजार से लेकर 38 हजार रुपये तक का इजाफा किया था। वहीं थार की कीमत में भी 28 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी थी। हालांकि इसके बाद भी दोनों ही गाड़ियां लोगों की पसंद बनी हुई हैं और फेस्टिव सीजन से पहले इनकी जमकर बुकिंग की जा रही है।