Maruti Alto CNG : महज एक लाख में मिल रही ये कार, जल्द करें खरीदारी

Maruti Alto CNG Car अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए है। अब आप मारूति ऑल्टो सीएनजी कार एक लाख की डाउनपेमेंट (down payment)पर कितनी EMI भरनी पड़ेगी। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी डिटेल...

 

HR Breaking News (ब्यूरो) Maruti Alto CNG Loan DownPayment EMI: भारत में सीएनजी कारों में मारुति ऑल्टो सीएनजी लोगों के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन है। छोटी फैमिली के लिए यह कार बेहतरीन ऑप्शन है, जिसकी माइलेज 31.59 km/kg तक है। जल्द ही मारुति सुजुकी (maruti suzuki) ऑल्टो 800 का नेक्स्ट जेनरेशन(next generation)डल लॉन्च होने वाला है, जिसमें ज्यादा स्पेस के साथ ही बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। फिलहाल हम आपको मौजूदा ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी (Maruti Alto 800 LXI Optional S-CNG) के बारे में बता दें कि आप एक लाख रुपये या उससे भी कम अमाउंट डाउनपेमेंट के रूप में देकर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा, किस ब्याज दर के साथ कितने दिनों के लिए कितनी ईएमआई रहती है, ये सारी जरूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

ये भी जानिए : यहां मिल रही सिर्फ 2 लाख में Hyundai i20 कार, जानिए फीचर्स


कीमत महज 5.03 लाख रुपये


मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को भारत में Std (O), LXi (O), VXi और VXi+ के साथ ही L (O) जैसे ट्रिम लेवल के 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 3.39 लाख रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस टॉप सेलिंग 5 सीटर हैचबैक वैगन आर में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ऑल्टो सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में है। जहां मारुति ऑल्टो पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.05 kmpl तक की है, वहीं वैगनआर सीएनजी की माइलेज 31.59 km प्रति किलोग्राम की है।


Maruti Suzuki Alto LXI Optional S-CNG Loan EMI Details

ये भी जानिए : मारूति की लग्जरी कार के फोटो हुए लीक, देखते ही खरीदने का करेगा मन


मारुति सुजुकी ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 5,55,011 रुपये है। आप अगर ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की ईएमआई) कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 4,55,011 रुपये कार लोन मिलेगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 9,623 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त देने होंगे। मारुति ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.22 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।