आज मार्केट में र्गदा उढ़ाने आ रही है Maruti Brezza, देखें फोटो

2022 Maruti Brezza Launch: 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा कई नए और ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है, जो भारत में मारुति सुजुकी (just your brazza)की कारों में पहले नहीं देखे गए हैं, जैसे- नई मारुति सुजुकी(just your brazza) ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाली है।
 

HR Breaking News (ब्यूरो) 2022 Maruti Brezza Launch Event LIVE: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (just your brazza)का कई सेगमेंट पर दबदबा है. हैचबैक और एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी(maruti suzuki) काफी अच्छा प्रदर्शन करती है. इसके अलावा CNG सेगमेंट में भी मारुति सुजुकी की मजबूत पकड़ है. लेकिन, एक जो सेगमेंट मारुति सुजुकी(maruti suzuki) से अभी तक छूट रहा है, वह SUV सेगमेंट है. SUV सेगमेंट में मारुति की उपस्थिति तो है लेकिन कंपनी सिर्फ अपनी ब्रेजा (just your brazza)के भरोसे है और अब कंपनी इसी ब्रेजा को नए रूप में लॉन्च कर रही है।

ये भी जानिए : Online कैसे कर सकते हैं 2022 Hyundai Venue की बुकिंग, समझें पूरी प्रोसेस

2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा कई नए और ऐसे फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है, जो भारत में मारुति सुजुकी की कारों में पहले नहीं देखे गए हैं, जैसे- नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाली है. भारत में मारुति की यह पहली कार होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी. ऐसे में काफी लोगों को इंतजार हो सकता है कि वह कब मारुति सुजुकी को लॉन्च होते हुए देखेंगे. तो बता दें कि इसकी लॉन्चिंग आज यानी 30 जून को ही है।

कंपनी इसे आज 12:00 बजे के करीब लॉन्च करने वाली है. अगर आप इसकी लॉन्चिंग को लाइव देखना चाहते हैं तो आप मारुति सुजुकी एरीना के यूट्यूब चैनल (MSArenaOfficial) पर जाकर लाइव देख सकते हैं. 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा की लॉन्चिंग का पूरा ईवेंट लाइव होगा।
10 वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है

ये भी जानिए : Mahindra Scorpio 2022 इन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, कपंनी ने दी अहम जानकारी

2022 Maruti Brezza रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 Maruti Brezza SUV हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी और इसे कुल 10 वेरिएंट में पेश किया जाएगा. ब्रेजा के कुल 10 वेरिएंट में से 7 मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट और 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट होंगे. मैनुअल वेरिएंट विकल्प- LXI, LXI (O), VXI, VXI (O), ZXI, ZXI (O) और ZXI+ होंगे जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प- VXI, ZXI और ZXI+ होंगे।