New Alto K10: मारुति ऑल्टो K10 लांच होने का इंतजार खत्म, अब इतनी कीमत में मिलेगी आपके सपनों की कार
HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क): आजकल ज्यादातर लोगों में मारुति ऑल्टो K10 का खुमार चढ़ा हुआ है। मारुति 18 अगस्त को नई ऑल्टो के10 (new Alto K10) भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। गाड़ी के लुक से फीचर्स तक कई बदलाव किए जा रहे हैं। वर्तमान ऑल्टो 800 को भारतीय बाजार में 3.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। कीमत 5.03 लाख रुपये तक जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ऑल्टो K10 की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये तक जा सकती है।
इसे भी देखें : अगले महीने आ रही है Mahindra की पहली इलेक्ट्रिक कार, देखें इसकी कीमत और स्पीड
लॉन्च होने से पहले यह कंपनी ने इसकी यूनिट्स एरिना डीलरशिप पर भेजनी शुरू कर दी हैं। ग्राहक 11,000 रुपये देकर यह कार प्री-बुक कर सकते हैं। नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 में पहले वाले मॉडल के मुकाबले अंदर और बाहर से कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है।
इतनी हो सकती है कीमत
जहां तककीमत का सवाल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मारुति ऑल्टो की कीमत में कुछ बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। फिलहाल ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये है। नई ऑल्टो K10 की कीमत 4.50 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।
और देखें : गाड़ी खरीदनी है तो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इन तीन SUV के बारे में जानिए
4 ट्रिम्स में उपलब्ध
यह लोकप्रिय हैचबैक मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स – Std, LXi, VXi और VXi+ में उपलब्ध । इसमें 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड व्हाइट, स्पीडी ब्लू, सिल्की व्हाइट और अर्थ गोल्ड दिए जाएंगा। नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 की लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है और गाड़ी का व्हीलबेस 2380 मिमी है, जो ऑल्टो 800 से 20 मिमी लंबा है।