New Bike : इस दिन आ रही है ये Royal Enfield सबसे धाकड़ बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत
HR Breaking News : नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इस साल अपनी दो new motorcycles को बाजार में पेश किया हैं। इन मोटरसाइकिल्स में पहली Scram 411 है तो दूसरी Hunter 350। इसके अलावा सुपर उल्का 650, हिमालयन 450 और बुलेट 350 के अलावा, Royal Enfield Continental GT 650 मॉडल्स पर भी काम कर रही है। इसी साल कंपनी ने अपने दो मॉडल और लॉन्च करने की योजना बनाई है।
खबरों के मुताबिक आने वाले नए मॉडल्स मे एक Super Meteor 650 हो सकता है। कंपनी के इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। तो चलिए आपको आने वाले इस मॉडल की और जानकारी देते हैं।देखने में यह बाइक प्रोडक्शन के लिए तैयार लगती है।
ये भी जानें :Offer : मात्र 9 हजार में आज ही घर ले आएं धमाकेदार बुलेट, जानिए क्या है स्कीम
जानिए बाइक के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें मटर-शूटर एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड स्प्लिट सीट्स के साथ साथ alloy wheels को भी दिया गया है। ये सभी Royal Enfield अपने एक्सेसरीज में ऑफर कर सकती है। ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि Royal Enfield की Meteor 650 retro design के साथ साथ हेलोजन बल्ब से लैस आ सकती है।
ये भी पढ़ें : Auto News : बिक्री में नंबर-1 बनी Royal Enfield की ये बाइक, विदेशों में भी बढ़ी डिमांड
आने वाली Royal Enfield Meteor 650 कंपनी की तीसरी मिडिलवेट वाली मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल के अंदर Interceptor 650 और Continental GT 650cc मोटरसाइकिल्स में लैस 648 सीसी वाला ट्विन-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन ही दिया जाएगा। इस बाइक में usd front forks के साथ डुअल रियर शॉक्स और सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क को भी शामिल किया गया हैं।
अभी हाल ही में इस बाइक को जब टेस्टिंग के दौरान कैप्चर किया गया तो इसमें दमदार अलॉय व्हील्स भी शामिल हैं। अलॉय व्हील्स को शामिल करने से ट्यूबलेस टायर्स पर सवारी करने की सुविधा बढ़ जाती है। इसका मतलब है कि पंक्चर होने की स्थिति में यूजर बिना किसी परेशानी के सवारी कर सकते हैं।
क्योंकि ट्यूब को पैच करने या बदलने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। अब हम उम्मीद करते हैं कि Royal Enfield Alloy को अपने एक्सेसरीज कैटलॉग के एक हिस्से के रूप में भी ग्राहकों के रुप में भी पेश करेगी। कंपनी ने Meteor 650 के लिए अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नही दी हैं और ना ही इसके लॉन्च की कोई भी official date सामने आई है।