अब बंद होगा Aprilia का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें वजह

Aprilia: अप्रिलिया SR 125 में 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड 3-वाल्व इंजन दिया गया है जो 9.78hp की पावर और 9.7Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका मुकाबला Honda Grazia TVS NTorq 125 Suzuki Avenis और Yamaha RayZR 125 से होता है।
 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Piaggio India: पियाजियो इंडिया ने घोषणा की है कि वह 1 जुलाई, 2022 से अप्रिलिया स्टॉर्म 125 स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को बंद कर देगी। कंपनी ने कहा है कि अगले महीने से अप्रिलिया(Aprilia) केवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध होगा और यही स्कूटर का एंट्री-लेवल मॉडल भी होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अप्रिलिया में 124.5cc वाला सिंगल-सिलिंडर, 3-वाल्व एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है और Storm 125 को सबसे पहले Auto Expo 2018 में पेश किया गया था।


लुक और फीचर्स


लुक और डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया 125 स्कूटर में 14-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप और टेललाइट दिया गया है। साथ ही इसमें सिंगल-पीस सीट और अपडेटेड ग्राफिक्स देखने को मिलता है। Aprilia Storm 125 की दो कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिसमें मैट रेड और मैट यलो शेड शामिल हैं। इस स्कूटर को ग्रैब हैंडल, सफेद रंग का Aprilia लोगो, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन और फ्लैट फुटबोर्ड देखने को मिलते हैं।


फीचर्स के लिए इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, रियल-टाइम फ्यूल कंजंप्शन डाटा जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।


इंजन पावर


पावरट्रेन के मामलें में अप्रिलिया SR 125 में 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 3-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 9.78hp की पावर और 9.7Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, अप्रिलिया SR 160 स्कूटर की बात करें तो इसमें आपको 160.03cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 10.86hp की पावर और 11.6Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों स्कूटरों में CVT गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।


कीमत


कीमत के मामले में अप्रिलिया का एकलौता ड्रम ब्रेक वेरिएंट 1.01 लाख रुपये की कीमत पर आता है, जबकि इसका बंद होने वाला डिस्क वेरिएंट 1.12 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, इसका मुकाबला Honda Grazia, TVS NTorq 125, Suzuki Avenis और Yamaha RayZR 125 से होता है।