Offer : सिर्फ 10 हजार में घर ले आएं 32 इंच Smart TV, कंपनी दे रही खास ऑफर
 

क्या आप Android LED TV लेना चाहते हैं और ऑफर का इतंजार कर रहे हैं तो आपका वो दिन आ गया है कंपनी आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है जिसमें आप महज 10 हजार में  32 इंच Smart TV घर ला सकते हैं और घर पर ही सिनेमा का मजा ले सकते हैं।

 

HR Breaking News : नई दिल्ली : हम आपको बता दें कि सेल में 32-इंच के इस टीवी को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा हैआप विजय सेल्स से Sansui HD Ready Smart Android LED TV को 10 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. जानिए पूरी जानकारी।


 हालांकि, ये सेल केवल आज यानी 4 सितंबर के लिए है. Android LED TV को भी काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इस सेल में Sansui के 32-इंच Android LED TV पर भारी छूट दी जा रही है


Sansui के 32-इंच HD Ready Smart Android LED TV को आप 10 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस एंड्रॉयड टीवी को आप सेल के दौरान 9,990 रुपये में  खरीद सकते हैं.  इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 


कंपनी ने बताया है कि अगर आप पुराने वर्किंग कंडीशन वाले टीवी एक्सचेंज करते हैं आपको इस पर डिस्काउंट दिया जाएगा. 


ये भी जानें : Business Idea : पोस्ट ऑफिस बांट रहा फ्रेंचाइजी, 5 हजार देकर शुरू करें बिजनेस और लाखों कमाएं


Sansui स्मार्ट टीवी की कीमत और ऑफर्स 


बायर्स 32-इंच Sansui HD Ready Smart Android LED TV को  ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी को डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जा रहा है. हालांकि, ये कीमत केवल आजभर के लिए उपलब्ध है. 

इसके अलावा कस्टमर्स कैशबैक  ऑफर भी इस एंड्रॉयड टीवी पर ले सकते हैं. इस टीवी को Slice Cards नॉन-EMI से खरीदने पर से 12 परसेंट का डिस्काउंट (2500 रुपये तक का) भी दिया जा रहा है.  Ola Money पोस्टपेड प्लस वॉलेट से भी खरीदने पर इस ऑफ दिया जा रहा है. 


ये भी  पढ़ें : LED Bulb: बिना बिजली सारी रात जलेंगे ये बल्ब, कीमत भी है बेहद कम


Sansui 32-इंच स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Sansui 32-इंच स्मार्ट टीवी HD Ready (720p) रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें बेजल-लेस डिजाइ दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो, WideColour Gamut के अलावा बिल्ट-इन Chromecast भी दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है. ये टीवी वॉयस स्मार्ट सर्च रिमोट के साथ आता है. Sansui के इस टीवी में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है