3 हजार से कम रेट में आ गया Oppo फोन, मिलेंगे सभी एडंवास फीचर
HR Breaking News (नई दिल्ली) ओप्पो ने हाल ही में अपने दो जबर्दस्त स्मार्टफोन Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro भारत में लॉन्च किए हैं। ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन(smart fone) को आज शाम 7 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। ऐसा करने से यह फोन आपको हजारों रुपये की छूट पर मिल जाएगा। स्मार्टफोन में 11जीबी तक की रैम, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग (fast charging)जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी जानिए : मारूति की लग्जरी कार के फोटो हुए लीक, देखते ही खरीदने का करेगा मन
क्या है डिस्काउंट जानिए पूरी डिटेल
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी ने स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी है। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 10 प्रतिशत कैशबैक (3,000 रुपये तक) का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिसके तहत पुराना फोन बदला जा सकता है।
Oppo Reno 8 5जीबी तक वर्चुअल रैम
ओप्पो रेनो 8 में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB तक रैम मिलती है। इसमें 5जीबी तक वर्चुअल रैम का फीचर है, जो इसे बढ़ाकर 11जीबी तक कर सकता है। फोन एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
ये भी जानिए : मारूति ऑल्टो के फोटो हुए लीक, जानिए क्या है खासियत
जानिए फीचर के बारे में
ओप्पो रेनो 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।