Tata Motors : टाटा मोटर्स के इन वाहनों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी, चेक करें लिस्ट
HR Breaking News (ब्यूरो) Commercial in India भारत में कमर्शियल व्हीकल (व्यावसायिक वाहन) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपने कमर्शियल वाहनों (commercial vehicles)की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। आगामी 1 जुलाई 2022 से कंपनी के विभिन्न कमर्शियल वाहनों (commercial vehicles)की कीमतों में 1.5 से 2.5 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति(media release) में बताया है कि व्यक्तिगत मॉडल (personal model)और वैरिएंट के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
ये भी जानिए : TATA Punch को टक्कर देगी सिट्रॉएन C3 की ये धांसू कार, 1 जुलाई से बुकिंग शुरू
बयान के मुताबिक कंपनी उत्पादन के विभिन्न स्तरों पर इनपुट लागत का एक बड़ा हिस्सा खुद ही वहन करने के लिए कई उपाय कर रही है। लेकिन अब ओवरऑल इनपुट लागतों में हुई तेज बढ़ोतरी के कारण वाहनों का मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है। कंपनी ने न्यूनतम मूल्य बढ़ोतरी के जरिए अपनी इनपुट लागत को संतुलित करने का प्रयास किया है।
बढ़ाएगी सीएनजी पोर्टफोलियो
टाटा मोटर्स की अन्य खबरों की बात करें तो सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग के साथ कार निर्माता अपनी सीएनजी रेंज का विस्तार करने की योजना बना रहा है। इंडो-जापानी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी नई मारुति ब्रेजा सीएनजी, बलेनो सीएनजी और स्विफ्ट सीएनजी के साथ अर्टिगा एमपीवी के तीन नए सीएनजी वैरिएंट्स को रोल आउट करने के लिए तैयार है। ह्यूंदै के वेन्यू और किआ के सोनेट एसयूवी के सीएनजी वर्जन पर काम करने की भी खबर है। जहां टाटा मोटर्स नेक्सन सीएनजी लाएगी, वहीं जापानी कार निर्माता टोयोटा ग्लैंजा को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश करेगी।
हाल ही में, Tata Nexon CNG को देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मॉडल के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन - 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ आने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा मोटर्स नजदीकी भविष्य में Punch CNG पेश कर सकती है। यह मिनी एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट शामिल किया जाएगा।
ये भी जानिए : आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी Tata Punch की नई Micro SUV
ईवी की भी बड़ी तैयारी
Tata के भविष्य की योजनाओं की बात करें तो कंपनी ने एसयूवी और ईवी समेत कई नए मॉडल्स की योजना बनाई है। लाइनअप में Tata Curvv कॉन्सेप्ट आधारित EV, Tata Avinya कॉन्सेप्ट आधारित EV, Tata Sierra EV और Punch EV शामिल होंगे।