Auto News: सिर चढ़ बोल रही 5.45 लाख वाली कार, शोरूम में लगी भीड़

Maruti Suzuki WagonR ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। वैगनआर पिछले 90 दिनों से बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। पिछले महीने इसे 16000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा।
 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  जानकारी के लिए बता दें कि इस साल फरवरी महीने में Maruti Suzuki Swift ने बड़ा उलटफेर करते हुए बेस्ट सेलिंग के खिताब पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, इसके बाद से मारुति की वैगनआर ने जबरदस्त वापसी की है।

 

 

मई महीने में इसने Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू), Maruti Baleno (मारुति नेक्सा बलेनो), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Tata Punch (टाटा पंच) और Kia Seltos (किया सेल्टॉस) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ दिया।


पिछले महीने कितने लोगों ने खरीदा?


Maruti Suzuki की WagonR को मई महीने में 16,814 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, अप्रैल महीने में इसे 17,766 ग्राहकों ने खरीदा था। यानी अप्रैल महीने के मुकाबले इसकी बिक्री घटी है। हालांकि, अगर पिछले साल के मई महीने की बात करें तो, वैगनआर के केवल 2,086 यूनिट्स बिके थे। हालांकि, तब पूरा देश कोविड की दूसरी लहर से त्रस्त था।

Maruti SUV: लॉन्च से पहले ही हिट हो गई ये गाड़ी, हो रही धड़ाधड़ बुकिंग


मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत और माइलेज


Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,44,500 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 7,08,000 रुपये तक जाती है। इसके पेट्रोल में 25.19 kmpl और CNG वैरिएंट में 34.05 kmpkg का माइलेज मिलता है।


दूसरे नंबर पर Tata Nexon की धमाकेदार एंट्र


Tata की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ने धामाकेदार एंट्री करते हुए बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में दूसरा नंबर हासिल किया है। पिछले महीने इसे 14,614 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, अप्रैल महीने में इसके 13,471 यूनिट्स बिके थे। Tata Nexon की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपये है, जो 13.8 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti SUV: लॉन्च से पहले ही हिट हो गई ये गाड़ी, हो रही धड़ाधड़ बुकिंग


टॉप-5 में इन 3 गाड़ियों ने बनाई अपनी जगह


Maruti Suzuki Swift पिछले महीने देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसे 14,133 ग्राहकों ने खरीदा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,91,900 रुपये है, जो 8.71 लाख रुपये तक जाती है।


बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर Maruti Suzuki Baleno रही, जिसे 13,970 ग्राहकों ने खरीदा।12,933 यूनिट्स की बिक्री के साथ Maruti Suzuki Alto पांचवे नंबर पर रही।