इन गाड़ियों में लगा है Air Purifier जो बचाएगा आपको बहुत सारी बिमारियों से, जानिए गाड़ियों की लिस्ट 

Cars with Air Purifier: देश में काफी वायु प्रदूषण होता जा रहा है और पेड़-पौधे कम होते जा रहे हैं। इसके चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। जिससे बचने के लिए हवा का प्योर होना जरूरी हो गया है।  इसी के चलते Cars में भी अब Air Purifier के फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। आज हम ऐसी top Air Purifier वाली गाड़ियों के बारे में डिटेल में जानेंगे। अगर आप भी ऐसी गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है। तो आइये जानते हैं डिटेल में
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Cheapest Cars with Air Purifier: दिवाली के बाद से दिल्ली-NCR समेत देश के कई इलाकों में आबोहवा जहरीली हो गई है. वायु प्रदूषण के चलते कई इलाकों में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का AQI (Air क्वालिटी इंडेक्स) खतरे के निशान पर पहुंच गया. ऐसे में सिर्फ घर ही नहीं, Car में भी आपको साफ हवा की जरूरत है. इन दिनों कई गाड़ियों में Air Purifier (car air purifier) का फीचर मिलने लगा है. अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं, जहां अक्सर प्रदूषण की समस्या है तो नई गाड़ी खरीदते समय इस फीचर का जरूर ध्यान रखें. यहां हम आपके लिए Air Purifier के साथ आने वाली देश की 3 सबसे सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं. 

Gold Price Update: सबसे ज्यादा रेट से सोना गिरा 5700 और चांदी में 22 हजार रुपये की गिरावट, जल्दी से जानें 14 से 24 कैरेट के भाव

1. Nisan मैग्नाइट (XV प्रीमियम + टेक पैक)
Nisan मैग्नाइट कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट SUV है और देश की सबसे सस्ती SUV गाड़ियों में से एक है. इस गाड़ी के ऑप्शनल टेक पैक में Air Purifier का फीचर मिलता है. हाला्ंकि यह पैक सिर्फ XV Premium वेरिएंट के साथ ही मिल सकता है. इसकी कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हालांकि टेक पैक के लिए आपको 30 हजार रुपये और चुकाने होंगे. 

Petrol-Diesel Cars: पेट्रोल- डीजल से चलने वाली कारें बैन! नया फैसला लागू

2. Reno काइगर
Reno काइगर भी देश की सबसे सस्ती SUV कारों में से एक है और Nisan मैग्नाइट पर ही आधारित है. कंपनी इस गाड़ी के एक्ससेरीज पैक में Air Purifier की सुविधा दे रही है. इस पैक को गाड़ी के RXZ ट्रिम के साथ लिया जा सकता है, जिसकी कीमत 8.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

लोन नहीं भरने वाले जान लें ये खबर, रिकवरी के तरीकों को लेकर RBI ने जारी की नई गाइडलाइन


3. Hyundai i 20
अगर आप SUV नहीं खरीदना चाहते तो तीसरा ऑप्शन Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक Car का है. बाकी प्रीमियम कारों की तरह, Hyundai  i20 में भी Air Purifier की सुविधा मिलती है. यह अपने सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली अकेली Car है. Air Purifier को रेंज-टॉपिंग एस्टा (ओ) ट्रिम के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.