20 हजार रुपए डिस्काउंट पर मिल रहा है ये धांसू Gaming Laptop, ऑफर सिर्फ आज के लिए 

अगर Laptop लेने का प्लान बना रहे हैं तो इस इ-कॉमर्स साइट पर लैपटॉप पर जबरदस्त ऑफर लाइव चल रहा है। जिसमें इस गेमिंग लैपटॉप पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट और साथ ही काफी शानदार ऑफर्स। आइये चेक करें इसके सभी ऑफर्स और फीचर्स के बारे में
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Laptop लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए एक जबर्दस्त Offer लाइव है। इस Offer में आप HP के Gaming Laptop HP Victus (16-e0162AX) को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8GB Ram और 512GB के ऑनबोर्ड Storage वाले इस Laptop की MRP 71,343 रुपये है। अमेजन पर आप इसको 19,353 रुपये की छूट के बाद 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस Laptop को खरीदने के लिए अगर आप SBI के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। Exchange Offer में यह आपको 14,500 रुपये तक सस्ता पड़ सकता है। यह धमाकेदार Offer केवल आज के लिए है।

Flipkart से Cash On Delivery सामान मंगवाने वाले हो जाएं सतर्क, किया गया बड़ा बदलाव


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Laptop में आपको 1080x1920 Pixel रेजॉलूशन के साथ 16.1 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 250 निट्स का है। स्लिम बेजल्स और बैकलिट कीबोर्ड इस Laptop के लुक को बेहद शानदार बनाते हैं। Laptop ज्यादा हीट न हो इसके लिए कंपनी इसमें 5-वे एयरफ्लो के साथ इनहैंस्ड कूलिंग सिस्टम भी दे रही है। 

बिजली बिल और बिजली कट दोनों की टेंशन खत्म, घर ले आएं सूरज से चलने वाला ये छोटा जेनरेटर

यह Laptop 8GB DDR4 Ram और 512GB के SSD Storage के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 4GB के Radeon RX 550M GPU के साथ AMD Ryzen 5-5600H दिया गया है। ओएस की बात करें तो यह विंडोज 11 पर काम करता है। 
कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको तीन टाइप-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 स्लॉट, टाइप-C पोर्ट, एक RJ45 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 मिलेगा।