तहलका मचाने आया Redmi का ये जबरदस्त smartfone, फीचर्स देखकर दे बैठेंगे दिल
 

Redmi Note 12 Series:अगर आप भी नया पहन खरीदने की सोच रहे है तो Redmi बहुत जल्द 10 मिनट में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसके फीचर्स को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स बारे में.
 
 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। Redmi कथित तौर पर आगामी नोट 12 सीरीज पर काम कर रहा है, जिसमें शुरू में तीन स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं- Redmi Note 12 Pro+, Redmi Note 12 Pro, और Redmi Note 12. विभिन्न लीक और अफवाहों से आगामी हैंडसेट के बारे में कुछ विवरण सामने आ चुके हैं. अब लॉन्च से कुछ महीने पहले, तीन कथित Note 12 सीरीज स्मार्टफोन्स को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है और उनमें से कम से कम एक 210W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.


Redmi Note 12 के आएंगे 3 मॉडल


तीन कथित Redmi Note 12 सीरीज स्मार्टफोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर- 22101316UC, 22101316UCP, और 22101316C (के माध्यम से) के साथ देखा गया है. कहा जाता है कि ये मॉडल नंबर कथित Redmi Note 12 Pro+, Redmi Note 12 Pro, और वेनिला Redmi Note 12 से संबंधित हैं.

Redmi के स्मार्टफोनों पर 8 हज़ार की भारी छूट, जल्दी से उठाएं फायदा


Redmi Note 12 Pro+ में आएगा 210W चार्जर


लिस्टिंग से पता चलता है कि टॉप-टियर Redmi Note 12 Pro+ 210W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है. जबकि नोट 12 प्रो "केवल" 120W फास्ट चार्जिंग का समर्थन कर सकता है. वेनिला नोट 12 मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा हो सकती है.


होगा सबसे तेज चार्जर


हाल ही में, 210W Xiaomi चार्जर को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया था, जो Note 12 Pro+ के साथ डेब्यू कर सकता है. वर्तमान में, iQOO 10 Pro बाजार में सबसे तेज चार्जिंग स्मार्टफोन का खिताब रखता है. हैंडसेट 200W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो स्मार्टफोन को सिर्फ 10 मिनट में (स्क्रीन बंद होने पर) फुल चार्ज कर सकता है.

Redmi के स्मार्टफोनों पर 8 हज़ार की भारी छूट, जल्दी से उठाएं फायदा


Redmi Note 12 Expected Specs


एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, नोट 12 लाइनअप में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर + 2-मेगापिक्सल का मैक्रो/डेप्थ यूनिट शामिल होगा.

नोट 12 प्रो और नोट 12 प्रो+ के डाइमेंशन 1300 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है. Redmi Note 12 सीरीज को अगले कुछ हफ्तों में चीन में लॉन्च करने के लिए कहा गया है, फिर अगले कुछ महीनों में वैश्विक हो सकता है.