Urban Motard : डुकाटी ने लॉन्च कि ये धांसू बाइक, एक बार देखेंगे तो खरीदने का करेगा मन

Ducati Scrambler यदि आप बाइक लेने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है इटली की दोपहिया वाहन निर्माता (vehicle manufacturer)कंपनी ने नई जबरदस्त (Ducati Scrambler Urban Motard)  बाइक लॉन्च करने का एलान किया है। इस बाइक को कंपनी ने एंडवास फीचर्स (Endvas Features)से लैस किया है। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
 

HR Breaking News (ब्यूरो) Scrambler इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati India (डुकाटी इंडिया) ने भारत में Scrambler Urban Motard (स्क्रैम्बलर अर्बन मोटार्ड) मोटरसाइकिल को लॉन्च करने का एलान किया है। कंपनी ने नई Ducati Scrambler Urban Motard बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये तय की है। इसके साथ ही डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटार्ड की आधिकारिक बुकिंग मंगलवार से पूरे देश में शुरू हो गई है।

ये भी जानिए :लॉन्च होते ही छा गई Ducati Multistrada V2


लुक और फीचर्स


लाइनअप के अन्य मॉडलों की तुलना में डुकाटी ने अर्बन मोटर्ड ट्रिम के लिए मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। स्क्रैम्बलर अर्बन (scrambler urban)मोटर्ड में आकर्षक फ्यूल(attractive fuel) टैंक ग्राफिक्स के साथ स्टार सिल्क व्हाइट (star silk white)और डुकाटी जीपी'19 रेड की डुअल पेंट स्कीम मिलती है। बाइक में हाई (high in bike)माउंटेड फ्रंट मडगार्ड, फ्लैट सीट, लो हैंडलबार और साइड नंबर प्लेट है।


ब्रेकिंग और सस्पेंशन


बाइक में 17 इंच के स्पोक व्हील्स मिलते है जिसमें आगे 41 mm कायाबा यूएसडी फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में सिंगल 330 mm फ्रंट डिस्क और कॉर्नरिंग एबीएस से लैस 245 mm रियर डिस्क शामिल हैं।

एलईडी लाइटिंग के अलावा, डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड में एक एलसीडी यूनिट भी मिलती है जिसमें राइड से जुड़ी बहुत सारी डिटेल्स दिखाई देती है। इसके अलावा, इसमें एक छोटा अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, USB सॉकेट और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।


इंजन पावर और गियरबॉक्स

ये भी जानिए :लॉन्च होते ही छा गई Ducati Multistrada V2


Ducati Scrambler Urban Motard बाइक एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और इसका वजन 180 किलोग्राम (ड्राइ) है। इस बाइक में 803cc का एल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 8,250 rpm पर 72 bhp का पावर और 5,750 rpm पर 66.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।