Vivo ने लॉन्च किया 11 हजार से भी सस्ता Smartphone, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा 
 

Vivo Latest Smartphone: अगर आप भी नया फोन खरीदना चाहते है तो स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y02s लॉन्च किया है जिसकी कीमत 11 हजार रुपये से कम है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।
 
 

HR Breaking News, New Delhi:  कंपनी Vivo के फोन्स मार्केट्स में काफी पसंद किए जाते हैं और उन्हें खरीदना भी लोग पसंद करते हैं. इस ब्रांड ने एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 11 हजार रुपये से कम है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन का नाम Vivo Y02s है. आइए जानते हैं कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y02s Specifications) क्या हैं, इसकी कीमत (Vivo Y02s Price) कितनी है. 


Vivo Y02s Launch 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y02s लॉन्च किया है जो क कीमत में कई सारे कमाल के फीचर्स ऑफर करता है.

Vivo के इस फोन ने मार्केट में सभी samartphone की कर दी छुट्‌टी, जानिए कीमत

इस स्मार्टफोन की डिजाइन भी काफी अच्छी है और जहां इसमें पीछे की तरफ एक सिंगल कैमरा ही दिया जा रहा है, पीछे दो कैमरे सेंसर्स दिखाई दे रहे हैं. 


Vivo Y02s Price 


जैसा कि हम कह चुके हैं, Vivo का नया स्मार्टफोन, Vivo Y02s एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 11 हजार रुपये से भी कम है.

Vivo के इस फोन ने मार्केट में सभी samartphone की कर दी छुट्‌टी, जानिए कीमत

इस स्मार्टफोन को सैफाइअर ब्लू और शाइन ब्लैक, दो रंगों में खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 906 युआन (लगभग 10,600 रुपये) है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है और इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 


Vivo Y02s Specifications 


Vivo Y02s में 6.51-इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा रहा है जो एचडी+ रेसोल्यूशन, 60Hz के रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आता है.

Vivo के इस फोन ने मार्केट में सभी samartphone की कर दी छुट्‌टी, जानिए कीमत

इसके रीयर पैनल में 8MP का कैमरा दिया जा रहा है और 5MP का सेल्फी कैमरा भी फोन में शामिल है. Vivo Y02s के पिछले हिस्से में दिए गया दूसरा सेंसर दरअसल एक एलईडी फ्लैश है. 


Mediatek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया जा रहा है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.

Vivo के इस फोन ने मार्केट में सभी samartphone की कर दी छुट्‌टी, जानिए कीमत

इसमें 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है और इसमें डुअल सिम, 4G, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm के ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.