धमाल मचाने आ रहा Vivo का सबसे धाकड़ Smartphone, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) वीवो एक्स80 लाइट (Vivo X80 Lite) के जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है. लॉन्च से पहले Winfuture.de प्रकाशन ने इसके फीचर्स और रेंडरर्स को प्रकट करने के लिए एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. ऐसा प्रतीत होता है कि X80 लाइट को आधिकारिक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
Vivo X80 Lite Specifications
Vivo X80 Lite में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा जो फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पैदा करता है. स्क्रीन को फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटिग्रेटेड किया जाएगा. डिस्प्ले नॉच में f/2.0 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा.
तहलका मचाने आया Vivo का कम कीमत वाला स्टाइलिश Smartphone, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी
Vivo X80 Lite Camera
X80 लाइट में f/1.79 अपर्चर वाला OIS-सक्षम 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. X80 लाइट में डाइमेंशन 900 चिपसेट होगा. डिवाइस 8 जीबी रैम और 256 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ शिप करेगा. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा.
Vivo X80 Lite Battery
X80 लाइट में 4,500mAh की बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह Android 12 OS पर चलेगा और इसके ऊपर FunTouch OS UI होगा. यह 5G, डुअल-सिम, NFC, ब्लूटूथ 5.2 और USB-C जैसी सामान्य कनेक्टिविटी सुविधाएँ प्रदान करेगा. वीवो एक्स80 लाइट का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी परिचित हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि यह वीवो वी25 5जी का रीब्रांडेड वर्जन है, जो एशियाई बाजारों में उपलब्ध है.
तहलका मचाने आया Vivo का कम कीमत वाला स्टाइलिश Smartphone, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी
Vivo X80 Lite price
प्रकाशन के अनुसार, Vivo X80 Lite 450 यूरो (करीब 35 हजार रुपये) में उपलब्ध होगा. जैसा कि ऊपर की इमेज में देखा जा सकता है, यह नारंगी और काले रंग में उपलब्ध होगा.