मिनटों में चार्ज होगा Yamaha E-Vino का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

E-Vino Electric Scooter: अगर आप नया स्कूटर लेने की योजना बना रहे हैं। तो हाल ही में Yamaha कंपनी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश किया है। इस स्कूटर के फीचर्स और लुक आपको दिल जीत लेगा. आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है पूरी डिटेल्स....

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Yamaha ने कथित तौर पर जापान में अपने मौजूदा E-Vino लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर(E-Vino Scooter Price ) के नए एडिशन की घोषणा की है, जो पहले से बेहतर फीचर्स और कई नए कलर ऑप्शन से लैस आता है। E-Vino एक आकर्षक ई-स्कूटर है, जो केवल जापान में उपलब्ध है और नया एडिशन भी केवल जापान में उपलब्ध होगा। नए फीचर्स(E-Vino Scooter Features) और पहले से ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ-साथ लेटेस्ट एडिशन में रेंज को भी बढ़ाया गया है।

ये भी जानें : 10 हजार रुपये में मिल रहा 32-इंच ब्रांडिड Android LED TV, 1.5 लाख वाले मिल रहे फीचर


E-Vino इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

Gizmochina के अनुसार, Yamaha का नया E-Vino इलेक्ट्रिक स्कूटर Vino स्कूटर पर आधारित है, जो जापान में बेहद लोकप्रिय स्कूटर है, जिसका एक कारण इसकी उपयोगिता है। जापान में इस ई-स्कूटर को ¥314,600 (लगभग 1.80 लाख रुपये) में बेचा जाएगा और यह देश में 30 सितंबर से उपलब्ध होगा।

जानिए E-Vino इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज

ये भी जानें : मार्केट में धूम मचाने आई ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, माइलेज देख रह जाओगे दंग


नए मॉडल की चौड़ाई पहले वाले मॉडल के समान ही है, लेकिन इस बार रेंज को बढ़ा दिया गया है। ई-स्कूटर में 12.2Ah क्षमता की बैटरी मिलती है, जिसकी बदौलत यह सिंगल चार्ज में 32 km की दूसरी तय कर सकता है। इस रेंज के साथ यह शहरों में छोटी दूरी तय करने के लिए या डेली कम्यूट के लिए ठीक ऑप्शन है। ई-स्कूटर का वजन 68 किलोग्राम है। बैटरी पैक को कथित तौर पर तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

E-Vino में 7.8Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम 1.2kW AC सिंक्रोनस मोटर मिलती है। स्पीड के बारे में जनकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, नए मॉडल में अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक स्पीड होने की उम्मीद है।

ये भी जानें : Honda ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक, फीचर्स देख खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे

ई-वीनो 2023 मॉडल पर पेश किया गया नया कलरवे इसके डिजाइन को और खूबसूरत बनाता है। इसमें एक सायन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ-साथ एक व्हाइट और ब्लैक ऑप्शन भी मिलता है।