Yamaha Price Hike : इस कम्पनी ने बढ़ा दी बाइक की कीमतें, ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका 

यामाहा आज देश भर के युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है और हर साल इसकी बिक्री में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होती है पर इस साल यामाहा के ग्राहकों को झटका लगा क्योंकि कम्पनी ने अपने बाइक के दाम बढ़ा दिए हैं।  जानते हैं किस बाइक के कितने बढ़े हैं दाम। 
 

HR Breaking News, New Delhi : Yamaha Bikes खरीदने का प्लान करने वाले ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन 440 वॉट का जोरदार झटका लगने वाला है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यामाहा ने एक-साथ अपने कई मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. Yamaha FZ X, R15M V4, FZS 25, FZ 25, MT15 Ice और MT15 Black जैसे मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. हम इस लेख में आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इन मॉडल्स की पुरानी कीमतें कितनी थी और अब कीमत में इजाफे के बाद आप लोगों को कितने रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.

Yamaha FZ-X Price की बात करें तो पहले इस बाइक की कीमत 1,32,900 रुपये थी लेकिन अब इस मॉडल को खरीदने के लिए 1,33,900 रुपये खर्च करने होंगे, यानी इस मॉडल की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Yamaha FZ 25 Price की बात करें तो इस बाइक की कीमत भी 1000 रुपये बढ़ गई है जिसके बाद अब इस बाइक को 1,46,900 रुपये के बजाय 1,47,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Yamaha FZS 25 Price की बात करें अब इस बाइक को 1,51,400 रुपये के बजाय 1,52,400 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Yamaha MT15 ब्लैक मॉडल और आइस फ्लो/सेयान/ब्लू वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये में इजाफा कर दिया गया है. ब्लैक मॉडल की कीमत 163400 रुपये के बजाय 163900 रुपये है. अन्य कलर वेरिएंट्स की कीमत 1,64,400 रुपये के बजाय 1,64,900 रुपये है.

R15M V4 मैटेलिक ग्रे बाइक की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इस बाइक को पहले 188900 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब इसी बाइक को खरीदने के लिए आपको 1,89,900 रुपये खर्च करने होंगे. R15M WGP 60 एडिशन मॉडल को पहले 190300 रुपये में खरीदा जा सकता था लेकिन अब इसी बाइक को खरीदने के लिए 191300 रुपये में खरीदा जा सकता है.

कीमत बढ़ोतरी से बच गए ये मॉडल्स


बता दें कि यामाहा ने FZS-FI, FZ-FI और FZS-FI डीलक्स जैसे मॉडल्स की कीमत में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया है. ये सभी बाइक्स 149सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन से पैक्ड हैं जो 12.2bhp पावर और 13.3Nm टॉर्क जेनरेट करती हैं. FZ-FI बाइक की कीमत 1,13,700 रुपये से शुरू होती है. एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ऊपर बताई गई सभी बाइक्स की कीमतें एक्स-शोरूम हैं.