Auto Sales 2023 : इस साल इस कम्पनी ने बेचीं सबसे ज्यादा गाड़ियां, जानिए Maruti और Toyota का स्थान 

इस साल लोगों ने खूब गाड़ियां खरीदी और हाल ही में इस साल की Auto sale report आई है और रिपोर्ट से साफ पता चलता है की इस साल किस कम्पनी की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकी , आइये जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी है. ब्रांड ने बीते अक्टूबर महीने में 55,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचने में सफल रही है. मारुति सुजुकी हमेशा की तरह चार्ट पर पहले स्थान पर तो टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर काबिज रही है. वहीं देश में महिंद्रा की कारों की बढ़ते डिमांड के चलते टाटा मोटर्स और महिंद्रा के बीच अंतर धीरे-धीरे कम हो रहा है. किआ की बात करें तो पिछले महीने में टॉप कार कंपनियों की सूची में टोयोटा को पछाड़कर 5वां स्थान हासिल करने में भी कामयाब रही है.

हुंडई की बिक्री  

Upcoming SUVs in 2024:अगले साल लॉन्च होंगी 10 दमदार SUV , यहां चेक करें लिस्ट

कोरियाई कार निर्माता ने अक्टूबर 2023 में कुल 55,128 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 48,001 यूनिट्स  की बिक्री हुई थी, जिस लिहाज से साल-दर-साल बिक्री में 15% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले महीने 13,077 यूनिट्स की बिक्री के साथ क्रेटा ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 11,880 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 10.08% की बिक्री में ग्रोथ दर्ज की गई है.

हुंडई वेन्यू की बात करें तो अक्टूबर 2023 में 11,581 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,585 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसके अलावा ब्रांड की अन्य कारों की बात करें तो अक्टूबर 2023 महीने में एक्सटर माइक्रो एसयूवी 8,097 यूनिट्स और आई20 हैचबैक की 7,212 यूनिट्स की बिक्री हुई है. कंपनी ने पिछले महीने ग्रैंड आई10 निओस की 6,552 यूनिट्स और ऑरा की 4,096 यूनिट्स बेची हैं. इसके अलावा Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की 117 कारों की बिक्री हुई है.

महिंद्रा की स्थिति

घरेलू Utility Vehicle निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2023 में 43,708 UVs की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो 32,186 यूनिट्स की बिक्री के साथ 36% की बिक्री ग्रोथ दर्ज की थी. कंपनी ने पिछले महीने स्कॉर्पियो नेमप्लेट (स्कॉर्पियो एन + स्कॉर्पियो क्लासिक) की 13,578 यूनिट्स बेचीं, जबकि अक्टूबर 2022 में यह आंकड़ा 7438 यूनिट्स का रहा है. इसके आलावा अक्टूबर 2023 में बोलेरो 9647 यूनिट्स और एक्सयूवी700 की 9,297 यूनिट्स की बिक्री कि है. वहीं थार की बात करें तो पिछले महीने 5,593 यूनिट की बिक्री हुई है.

Upcoming SUVs in 2024:अगले साल लॉन्च होंगी 10 दमदार SUV , यहां चेक करें लिस्ट

किआ का रहा ये हाल 

कोरियाई कार ब्रांड ने अक्टूबर 2023 में 24,351 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 23,323 यूनिट्स का रहा है, जो सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की बढ़त है. किआ  ने पिछले महीने नई सेल्टोस की 12,362 यूनिट और कैरेंस एमपीवी की 5,355 यूनिट बेचीं हैं, वहीं सोनेट की 6,493 यूनिट्स और ईवी6 की 141 यूनिट्स की बिक्री हुई है.