Automatic Cars : माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में बेस्ट हैं ये सस्ती ऑटोमैटिक कारें, खरीदने से पहले जान लें

Cheapest Automatic Cars :  अब इन दिनों पेट्रोल-डीजल नहीं, बल्कि ऑटोमैटिक कारों का खूब ट्रेंड देखा जा रहा है। अब ऑटोमैटिक कारें युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो माइलेज, फीचर्स के लिहाज से बेस्ट है। 

 

HR Breaking News (Automatic Cars) अगर आप भी रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए ऑटोमैटिक कार को खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से देश की सस्ती ऑटोमैटिक कारों (Cheapest Automatic Cars) के बारे में बताने वाले हैं, जो माइलेज, फीचर्स और कीमत के लिहाज से एकदम बेस्ट होने वाली है।  

मारुति की ये कार है बेस्ट 
 

मारुति की Maruti S-Presso बेस्ट ऑटोमैटिक कार है। मारुति की इस एसयूवी का AGS (AMT) वेरिएंट भारतीय बाजार में केवल 4.75 लाख रुपये में मिल जाएगा। मारुति की इस कार में 998cc पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68 बीएचपी की पावर और 91.1 Nm टॉर्क की पैदावार करता है। इस एसयूवी (Price of Maruti S-Presso) में ARAI माइलेज 25.3 kmpl के आस-पास मिलता है। 

Maruti S-Presso के फीचर्स 
 

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी (Features of Maruti S-Presso) में 7-इंच टचस्क्रीन मिलता है और इसके साथ ही Android Auto और Apple CarPlay, कीलेस एंट्री, पावर विंडोज और रियर पार्किंग सेंसर आदि फीचर्स भी शामिल हैं। सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी के फीचर्स में ABS, EBD, ESP, हिल-होल्ड और डुअल एयरबैग्स भी मिलते हैं।


 

Maruti Alto K10 भी है बेस्ट 
 

मारुति के अलावा Alto K10 AMT के साथ आपको कुल 5.71 लाख से 6 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। ये एसयूवी 998cc 3-सिलेंडर इंजन 65.7 बीएचपी पावर और 89 Nm टॉर्क को जनरेट करती है। माइलेज की बात करें तो इस एसयूवी (Maruti Alto K10 Price ) का माइलेज भी 24.9 kmpl तक है, जो इस एयूवी को फ्यूल-इफिशिएंट बनाता है। इतना ही नहीं इस एसयूवी में फ्रंट पावर विंडोज, पावर स्टीयरिंग, AC और टचस्क्रीन ऑप्शन भी मिलते हैं। इस एसयूवी में नए अपडेट में 6 एयरबैग ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। 

Tata Punch के फीचर्स
 

इस लिस्ट में Tata Punch का नाम भी शामिल है, जो बजट के लिहाज से एकदम बेस्ट है। Tata Punch की कीमत 7.11 लाख से शुरू होता है। इंजन के तौर पर इस एसयूवी में 1199cc का Revotron इंजन मौजुद है, जो 86 बीएचपी और 113 Nm टॉर्क को जनरेट करता है। इस एसयूवी में 18.8 से 20.09 kmpl तक माइलेज दी जाती है।


टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच (Tata Punch Features) में मिलने वाले फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, Harman साउंड सिस्टम,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट  क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स को शामिल किया गया है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में सनरूफ, वायरलेस चार्जर और 360° कैमरे का ऑप्शन भी मिलता है।