Bajaj Chetak C25 मेटल बॉडी में हुआ लॉन्च, 25 लीटर की है अंडर सीट स्टोरेज

Bajaj Chetak C25 बैटरी पैक की बात करें तो बजाज चेतक C25 में 2.5 kWh का बैटरी पैक (Bajaj Chetak C25 battery pack) लगा है। इस स्कूटर में 2।5 kWh बैटरी से एक बार चार्ज पर तकरीबन 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। डेली यूज के हिसाब से आने-जाने के लिए ये स्कूटर एकदम बेस्ट है। कंपनी ने यह दावा किया है कि स्कूटर को सिर्फ 2 घंटे 25 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 4 घंटे में यह स्कूटर फूल चार्ज हो जाएगा।
 

HR Breaking News (Bajaj Chetak C25) बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने बजट के हिसाब से आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोचते हैं। अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो बजाज चेतक C25 (Bajaj Chetak C25  Price) के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। बजाज का यह स्कूटर मेटल बॉडी के साथ आता है और इसका अंडर सीट स्टोरेज 25 लीटर का है। आइए खबर में जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में।

 

Chetak C25 का लुक और मॉडल

 

लुक और मॉडल की बात करें तो Chetak C25 में पुराने मॉडल की तरह ही  neo‑retro लुक (Chetak C25's look) देखने को मिलता है। साथ ही इसमे horseshoe LED हेडलाइट, आकर्षक साइड पैनल और नया टेललाइट भी दिया गया है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है, जो इसे दूसरे प्लास्टिक‑बॉडी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मजबूत बनाता है। आप बजाज के इस स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

फूल चार्ज पर मिलेगी इतनी रेंज 


बैटरी पैक की बात करें तो बजाज चेतक C25 में 2.5 kWh का बैटरी पैक (Bajaj Chetak C25 battery pack) लगा है। इस स्कूटर में 2।5 kWh बैटरी से एक बार चार्ज पर तकरीबन 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। डेली यूज के हिसाब से आने-जाने के लिए ये स्कूटर एकदम बेस्ट है। कंपनी ने यह दावा किया है कि स्कूटर को सिर्फ 2 घंटे 25 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 4 घंटे में यह स्कूटर फूल चार्ज हो जाएगा।

बजाज Chetak C25 के फीचर्स 


उपयोगिता को देखते हुए बजाज के इस स्कूटर (Bajaj Chetak C25 Features) में 25‑लीटर तक की अंडर‑सीट स्टोरेज का फायदा मिलता है, जिसमें हेलमेट या डेली की छोटी‑मोटी जरूरतें आप आसानी से रख सकते हैं। इसके साथ ही स्कूटर में कलर LCD डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ‑कनेक्टिविटी भी मौजुद है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न‑बाय‑टर्न नेविगेशन, रिवर्स मोड और हिल‑होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स मौजुद है।

Bajaj Chetak C25 की कीमत 


Bajaj Chetak C25 बजाज चेतक सीरीज का सबसे बेहतरीन स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत (Bajaj Chetak C25 Price) 91,399 रखी है। नए चेतक स्कूटर को डेली यूज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 km/h है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल को कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश किया है।

Bajaj Chetak C25 की परफॉर्मेंस 

Bajaj Chetak C25 की परफॉर्मेंस (Bajaj Chetak C25 Performance) की बात करें तो C25 में 2.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर है, जो शहर के ट्रैफिक में बैलेंस्ड ड्राइविंग का मजा देगी। सवारी को आरामदायक बनाने के लिए इसके सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर भी है।

बजाज चेतक C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, मेटल बॉडी, अच्छी रेंज और एडवांस फीचर्स को देखते हुए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी कीमत के हिसाब से ये स्कूटर एकदम बेस्ट है। यानी की अगर आपको बजट‑फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की जरूरत है तो ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट है।