Best Mileage Bike एक बार पेट्रोल भरवाने पर चलेगी 890km, जानिए इस शानदार बाइक के बारे में
HR Breaking News, नई दिल्ली, Best Mileage Bike : कुछ सालों पहले तक पेट्रोल के दाम 50 से 60 रुपये प्रति लीटर हुआ करते थे, और अब यह आंकड़ा 100kmpl के पार पहुंच चुका है,
वजह चाहे जो भी हो ईंधन की बढ़ती कीमतें लोगों को परेशान कर रही हैं, और अब खरीदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तरफ या बेस्ट माइलेज बाइक की रुख कर रहे हैं। अगर आप भी एक बेस्ट माइलेज बाइक की तलाश में है, तो यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं, एक बार पेट्रोल भरवाने पर 890किमी चलने वाली मोटरसाइकिल की डिटेल।
यह भी जानिए
Petrol and Diesel Rate Today :फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें नई कीमतें
890km सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इसे सही मायनों में देखो तो 890किमी ईंधन टैंक फुल करने पर ना कि एक लीटर पेट्रोल पर। जी हॉं, हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 100 की। बजाज CT 100 एक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर काबिज है, जिसकी शुरुआती कीमत 52,516 रुपये एक्सशोरूम है। यह मोटरसाइकिल केवल 1 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है।
बजाज CT 100 में 102cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो 7.79 bhp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क विकसित करता है। इस सीटी 100 बाइक का वजन 115 किलो है, और इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। अब अगर आप 10 लीटर का ईंधन टैंक भरवाते हैं, और बाइक का माइलेज 89kmpl बताया गया है।
तो इस गणित के हिसाब से बाइक एक बार फुल कराने पर 890km तक चलेगी। बताते चलें, कि Bajaj CT 100 बजाज की एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसे ग्रामीण ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बताया गया है, क्योंकि यह हाई माइलेज कम रखरखाव वाली मोटरसाइकिल है।