Best SUVs offers : नए साल पर बड़ा धमाका, इन SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Best SUVs offers : अगर आप भी नई SUV खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। दरअसल, अब दिसंबर का महीना समाप्त होने को है और इस ईयरएंड के मौके पर कई कंपनियों की ओर से अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट (SUV discount 2025) ऑफर पेश किए जा रहे हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि किन एसयूवी पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। 

 

HR Breaking News (SUV Updates) एसूयवी खरीददारो के लिए अच्छी खबर आई है। अगर आप केाई एसूयवी (Best SUV Updates) खरीदना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए बिल्कुल सही है।ज्यादातर कंपनियां अपने आने वाले नए और फेसलिफ्ट मॉडल्स की तैयारियों के चलते कई कंपनियां अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 

Skoda Kushaq पर मिल रहा बंपर ऑफर
 

Skoda Kushaq का फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift version of Skoda Kushaq) भी अब कंपनी की ओर से जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। जिस वजह से कंपनी अपने मौजुदा मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। बाजार में स्कोडा कुशाक पर लगभग 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, कंपनी की तरफ से 3.25 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं। इस SUV की कीमत  (price of suv) 10.61 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

Mahindra XUV700 की कीमत 
 

महिंद्रा कंपनी की ओर से अपनी पॉपुलर SUV XUV700 के फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift version of SUV XUV700) को टीज कर दिया है, जिसे XUV 7XO नाम से 5 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में पेश किया जाना है। नए मॉडल के आते ही आउटगोइंग XUV700 पर डीलर लेवल पर लगभग 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी की कीमत 13.66 लाख रुपये से शुरू होती है। 

Tata Punch पर मिल रही बंपर छूट
 

टाटा मोटर्स काफी लंबे वक्त से पंच फेसलिफ्ट की टेस्टिंग कर रही है और इसे 2026 में अपडेट वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है। फेसलिफ्ट से पहले कंपनी इस माइक्रो SUV (Bumper Discount on Tata Punch) पर लगभग 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट (Tata Punch Discount) दे रही है। बात करें कीमत की तो Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख से 9.30 लाख रुपये के आस-पास है, जिससे यह बजट सेगमेंट में बेहद किफायती बन जाएगी। 

Kia Seltos पर मिल रहा बंपर ऑफर 
 

बता दें कि किआ कंपनी (Kia Seltos Prices) ओर से अपनी बेस्ट-सेलिंग SUV सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को 2026 में भरतीय बाजारों में पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसके चलते मौजुदा सेल्टोस पर कंपनी लगभग 1.60 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर में 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। Kia Seltos की कीमत (Kia Seltos Price) 10.79 लाख रुपये से शुरू होकर 19.81 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।